PM Modi in Bhopal
PM Modi in BhopalRE-Bhopal

अगर 'उनकी' घोटालों की गारंटी है, तो मोदी की भी गारंटी है घोटालेबाज़ों पर कार्रवाई की- विपक्ष पर बरसे PM मोदी

PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री ने बूथ कार्यक्रम के दौरान तीन तलाक, सामान नागरिक संहिता समेत कई मुद्दों पर बात की साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में विपक्ष के घोटाले भी गिनाये।
Published on

PM Modi in Bhopal: अगर 'उनकी' घोटालों की गारंटी है, तो मोदी की भी गारंटी है घोटालेबाज़ों पर कार्रवाई की- यहाँ कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे राजा भोज विमानतल पर पहुंचे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा वीडी शर्मा समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी को हवाईअड्डे से विशेष हेलीकॉप्टर से बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचना था और वहां से उन्हें सड़क मार्ग से नजदीक ही स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ले जाने का कार्यक्रम था। लेकिन बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से जाने की बजाए मोदी को सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन ले जाया गया। उनका काफिला स्टेट हैंगर के रास्ते रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुआ।

'मुस्लिम समाज समझे कि सामान्य नागरिक संहिता को लेकर कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़का रहे हैं'

  • बूथ कार्यकर्ता के तीन तलाक पर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि, मुस्लिम समाज समझे कि सामान्य नागरिक संहिता को लेकर कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़का रहे हैं और कुछ लोग ऐसे हैं, जो मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर उन पर अत्याचार की खुली छूट चाहते हैं।

  • उन्होंने कहा कि तीन तलाक की वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत अन्याय कर रहे हैं। इससे सिर्फ उन बेटियों को नुकसान नहीं हो रहा, उसका दायरा उससे भी बड़ा है। उन्होंने कहा कि जिन मां-बाप ने अरमानों के साथ बेटी को भेजा हो और फिर उसे कोई निकाल दे तो उस मां बाप और उस भाई का क्या होगा।

  • तीन तलाक से सिर्फ बेटियों के साथ अन्याय नहीं, पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, ऐसे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। यही लोग इसका समर्थन करते हैं।

  • तीन तलाक अगर इस्लाम का अहम अंग होता तो दुनिया के अनेक मुस्लिम देश इसे क्यों खत्म करते। ये मिस्र, पाकिस्तान, इंडोनिशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया में क्यों नहीं होता। भारत के मुसलमान भाइयों को भी यह समझना होगा कि कौन से राजनैतिक दल उन्हें भड़काकर लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। मिस्र में 98 % से ज्यादा सुन्नी मुस्लिम हैं उन्होंने हमसे 90 साल पहले तीन तलाक समाप्त कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाये विपक्षियों के घोटाले:

  • एक लाख 86 हज़ार करोड़ का कोयला घोटाला

  • एक हज़ार करोड़ का 2 G घोटाला

  • 70 हज़ार का कॉमनवेल्थ घोटाला

  • 10 हज़ार करोड़ का मनरेगा घोटाला

20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है, कांग्रेस का घोटाला ही लाखों करोड़ों का है। हेलीकाप्टर से लेकर सबमरीन तक कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो कांग्रेस के घोटाले का शिकार ना हुआ हो।

आरजेडी का चारा घोटाला, पशुपालन घोटाला...घोटाला ही घोटाला। इतनी लम्बी सूची है की, अदालतें भी थक गयीं। एक के बाद एक सजा घोषित की जा रहीं हैं। टीएमसी का शारदा घोटाला, कोयला तस्करी घोटाला, एनसीपी पर 70 हज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप है।

इन पार्टियों के घोटालों का मीटर कभी डाउन नहीं होता। कोई कार्यकर्ता अगर इनोवेटिव हो तो इनके घोटालों का मीटर बना दीजिये। इनके पार्टियों के पास घोटालों का ही अनुभव है। इनके पास एक ही गारंटी है वो है घोटालों की गारंटी।

देश को तय करना है क्या देश घोटालों की गारंटी को स्वीकार करेगा। मैं आपके साथ काम करते करते यहाँ तक पहुंचा हूं मैं भी गारंटी देना चाहता हूँ अगर उनकी घोटालों की गारंटी है तो मोदी की भी गारंटी है और मेरी गारंटी है हर घोटालेबाज़ पर कार्रवाई की गारंटी। जिसने गरीब को लूटा है जिसने देश को लूटा है उसका हिसाब होकर रहेगा

'जेल की सलाखें दिख रहीं है तब जाकर ये जुगलबंदी हो रही है' विपक्ष के लिए बोले प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि, 'हर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी जिसने गरीब को लूटा है जिसने देश को लूटा है उसका हिसाब होकर रहेगा कानून का डंडा चल रहा है। जेल की सलाखें दिख रहीं है तब जाकर ये जुगलबंदी हो रही है। इनका कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार के विरोध एक्शन से बचने का ही है। बूथ कार्यकर्ता इनकी बातों को गाँव गांव तक पहुंचाएंगे तो लोगों को इनकी वास्तविकता का पता चलेगा।'

'सामान्य नागरिक संहिता पर भी बोले प्रधानमंत्री'

सामान्य नागरिक संहिता (यूसीसी) के संदर्भ में उन्होंने कहा कि, 'एक घर में अलग अलग कानून हो तो घर कैसे चल सकता है। भारत के संविधान में भी नागरिकों को समान अधिकार की बात कही गयी है। उन्होंने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए कहा कि ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं, लेकिन यही लोग मुसलमान मुसलमान करते हैं। यदि ये मुस्लिम हितैषी होते, तो मुस्लिम समाज शिक्षा आदि में पीछे नहीं रहता। सुप्रीम कोर्ट कहता है कि सामान्य नागरिक संहिता लाओ, लेकिन वोट बैंक के भूखे लोग...

प्रधानमंत्री ने 'पसमांदा मुसलमानों' का भी जिक्र किया

उन्होंने कहा कि, 'वोट बैंक की राजनीति करने वाले पसमांदा मुसलमानों के बारे में कुछ नहीं कहते। उनका जीवन कष्ट में गुजारता है। उनके ही धर्म के लोगों ने उनका शोषण किया है। उन्हें आज भी बराबरी का हक नहीं है। उन्हें नीचा और अछूत समझा जाता है। पसमांदा मुसलमान मोची समेत अनेक जातियों के होते हैं, पर सब पिछडे हैं। कोई उनकी आवाज नहीं सुनता। उस पर देश में कभी चर्चा नहीं हुई।' बूथ कार्यकर्ताओं से प्राधानमंत्री मोदी ने कहा कि, इन सब तथ्यों के साथ इन लोगों के बीच जाएं।

एक कार्यकर्ता के विपक्ष पर पूछे गए सवाल पर बोले प्रधानमंत्री

"मुझे लगता है आपको भारी गुस्सा है इन लोगों पर, देखिये ऐसे लोगों पर गुस्सा नहीं दया कीजिये।" मैं पुरानी बात याद दिलाता हूँ, हमने 2014 और 2019 का चुनाव देखा है। भाजपा के घोर विरोधी दल इतनी झटपटाहट नहीं थी जितनी आज दिख रही है। पानी पी-पी कर जिन्हे कोसते थे उन्हें आज साष्टांग प्रणाम कर रहें है। इन विपक्षी दलों की हरकतों से उनकी घबराहट से साफ है देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लेन का मन बना लिया है।2024 में भाजपा की प्रचंड विजय तय है इसलिए विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं।

परिवारवाद पर भी प्रधानमंत्री ने हमला बोला

उन्होंने कहा कि, देश के लोग हमसे ज्यादा इन बातों को समझते हैं कोई गरीब यह नहीं चाहता की उनका बच्चा गरीब रहे। परिवार के नाम पर वोट मांगने वालों ने अपने परिवार का भला किया। सोच समझकर तय करें आपको किसका भला होते देखना चाहतें हैं।

  • आपको गांधी परिवार के बेटा-बेटी का विकास करना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिये। आपको शरद पवार की बेटी का भला करना हो तो उनको वोट दीजिये। आपको अब्दुला परिवार का भला करना हो तो आप उनकी पार्टी को वोट दीजिये। आपको करूणानिधि के परिवार का भला करना हो तो डीएमके को वोट दीजिये।

  • आपको के. चंद्रशेखर की बेटी का भला करना हो तो बीआरएस को वोट दीजिये। लेकिन मेरी बात ध्यान से सुनियेगा आगरा आपको अपनी बेटे, बेटी, पोता, पोती, नाता-नाती का भला करना हो तो वोट भाजपा को दीजिये।

पेट्रोल की कीमतों पर विपक्ष को घेरा:

  • प्रधानमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार ने 2 साल में 2 बार एक्साइज़ ड्यूटी कम की है ज्यादातर राज्यों में जहाँ भाजपा सरकार नहीं है। वहां इन विपक्षी दलों ने इसका लाभ जनता को नहीं दिया। इन राज्यों ने अपने स्टेट का वैट बढाकर जनता से वसूली को जारी रखा है। आज यूपी, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड जहाँ भाजपा सरकारें हैं वहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से कम है। लेकिन

  • बिहार में पेट्रोल 107 रुपए

  • राजस्थान में 108 रुपए

  • तेलंगाना में 109 रुपए

  • केरल में 110 रुपए

क्यों भाई इन राज्यों में जिन दलों की सरकारें है उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया है।'

मोबाइल डाटा पर बोले प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि, 'आज हर भारतीय हर महीने करीब करीब 20 GB डाटा इस्तेमाल करता है। 2014 से पहले जब हमारे देश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय 1 GB डाटा आगर आप उपयोह करते थे तो उसकी कीमत थी 300 रुपया।उस हिसाब से अगर आज आप देखते तो आपके मोबाइल का डाटा बिल हर महीने काम से कम 6000 रुपया महीना आता।

लेकिन भाजपा सरकार ने डाटा को गरीब के लिए बिलकुल सस्ता कर दिया है। इसलिए अब आपका मोबाइल 20 GB डाटा के लिए मुश्किल से 200-300 रुपया देना पढता है। मतलब जिसके भी पास मोबाइल है आपका हर महीने 5000 रुपया बच रहा है।'

LED बल्ब पर भी कांग्रेस को घेरा:

उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के समय LED बल्ब 300-400 रुपया BJP की सरकार में ये कीमत है 50-60 रुपया। बीते वर्षों में 40 करोड़ सस्ते LED बल्ब दिए गए। उसकी वजह से गरीब और माध्यम वर्ग का हर साल बिजली का बिल वो करीब 20 हज़ार करोड़ रुपया कम हुआ है।'

पीएम मोदी द्वारा नई वंदेभारत ट्रेनों का शुभारंभ:

  • भोपाल इंदौर वन्दे भारत एक्सप्रेस -

भोपाल का उज्जैन के साथ संपर्क भोपाल इंदौर के बीच यात्रा के समय में एक घंटे की बचत, साँची एवं भीम बैठिका, भोजपुर और इंदौर के पास स्थित माण्डू और ओम्कारेश्वर जैसे स्थानों पर पर्यटन बढ़ेगा।

  • भोपाल जबलपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस-

बीच की यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत। भोपाल के नजदीक पचमढ़ी, तवा डेम, सतपुरा टाइगर रिज़र्व, जबलपुर के पास स्तिथ चौसठ योगिनी मंदिर, भेड़ाघाट, धुआँधार वाटर फॉल, कान्हा नेशनल पार्क के पर्यटन को बढ़ावा।

  • रांची पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस-

बिहार एवं झारखण्ड राज्य की पहली वन्दे भारत ट्रेन दोनों राजधानियों के बीच ट्रेन का सफर एक घाटे 45 मिनिट कम होगा। दुर्गम पहाड़ियों को काटकर बने बरकाकाना से रांची के नए रुट पर चलने वाली पहली यात्री ट्रेन। रांची एवमं आस-पास के निवासियों को गुरु गोविन्द सिंह की जन्म-स्थली पटना साहिब भगवान बुद्ध की ज्ञान-स्थली बोधगया एवं पितरों की मोक्ष स्थली गया की यात्रा सुगम होगी।

  • धारवाड़ केएसआर बेंगलुरु वन्दे भारत एक्सप्रेस-

धारवाड़ केएसआर बेंगलुरु के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की बचत होगी। उत्तर कर्नाटक के प्रवेश द्वार हुब्बल्लि- धारवाड़ की देश की सिलिकॉन वैली एवं स्टार्टअप राजधानी बेंगलुरु से कनेक्टिविटी सुगम, व्यापार और वाणिज्य के केंद्र हुब्बल्लि और धारवाड़ में युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर बनेगे।

  • गोवा मडगांव मुंबई वन्दे भारत एक्सप्रेस-

गोवा की पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, गोवा मुंबई के बीच की यात्रा करने में एक घंटे की बचत, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा, यात्रा के दौरान पर्यटक पश्चमी घाट को देख सकेंगे।

PM मोदी द्वारा नई वंदेभारत ट्रेनों का शुभारंभ
PM मोदी द्वारा नई वंदेभारत ट्रेनों का शुभारंभRE-Bhopal

पीएम मोदी ने पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के दौरान विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। इसके बाद  राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश को दो नई वंदेभारत ट्रेनों समेत देश को पांच नई वंदेभारत ट्रेनों की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने राजधानी भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मिली जानकारी के अनुसार ये वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर, रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई के बीच चलाई जाएंगी। गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में संबोधन प्रारंभ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘’कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर की। इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज, जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में बोले- हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। भोपाल में आयोजित 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में मोदी ने कहा- हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

"जहां मोदी जी जाते हैं, दुनिया झूम जाती है"

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- हम सौभाग्यशाली हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता हैं और ऐसे समय में भाजपा के लिए कार्य कर रहे हैं, जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और हमारे नेता हैं। जब हम भारतीय जनता पार्टी का काम करते हैं, तो केवल एक राजनीतिक दल का काम नहीं करते, हम हमारे देश के लिए काम करते हैं, हम विश्व के कल्याण के लिए काम करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति और विकास का एक नया इतिहास रचा है, जनकल्याण और गरीब कल्याण का एक नया अध्याय लिखा है, मोदी नाम आज मंत्र बन गया है, जहां मोदी जी जाते हैं, दुनिया झूम जाती है और हर देश मोदी मंत्र का उच्चारण करता है। अपने परिश्रम के आधार पर प्रधानमंत्री के साथ संवाद के लिए देशभर से चयनित सभी कार्यकर्ताओं का मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय से स्वागत करता हूँ। हम संकल्प लें कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शानदार सफलता प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री जी केवल हमारे नेता नहीं हैं, हमारे मार्गदर्शक, गाइड और हमारे बड़े भाई भी हैं।

PM मोदी बोले- भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में मध्‍यप्रदेश की धरती की बहुत बड़ी भूमिका है। मैं एमपी को विशेष बधाई दूंगा, क्योंकि आज एक साथ दो "वंदे भारत एक्सप्रेस" मेरे मध्यप्रदेश के भाई-बहनों को मिली हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश ही सर्वोपरि है। प्रत्येक कार्यकर्ता देश के संकल्पों की सिद्धि का मजबूत सिपाही है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं, जो एयर कंडीशन कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं, हम तो वो लोग हैं, जो गांव-गांव जाकर, गर्मी हो, बारिश हो, कड़कड़ाती ठंड हो, हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर के खुद को खपाते हैं।

  • भाजपा ने यह तय किया है कि हमें तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है, वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलना है, हम मानते हैं कि देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं है, सच्चा रास्ता है संतुष्टिकरण।

  •  मुझे लगता है कि जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, तीन तलाक की वकालत करते हैं, वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं।

  •  देश की नई शिक्षा नीति में ‘थ्योरी’की बजाए‘ प्रेक्टिकल’ पर ज्यादा जोर दिया गया है। उदाहरण समेत समझाया। साथ ही बूथ कार्यकर्ताओं से इससे जुड़ने का आग्रह किया।

  • प्रधानमंत्री आज भारत दुनिया के उन देशों में है जहाँ विकास तेज़ी से हो रहा है। कोरोना के कितने ही देश हैं जहाँ महंगाई ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पकिस्तान में 38 % से ज्यादा श्रीलंका में 25% हुए बंगलादेश में 10 % भारत में 5 प्रतिशत से कम। हमने महंगाई को बेकाबू नहीं होने दिया।

  • आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं, अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है, मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा।

  • पीएम मोदी ने विपक्षी शब्द "गारंटी" है...- भ्रष्टाचार की- लाखों करोड़ रुपयों के घोटालों की।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री RE-Bhopal

जानें पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें...

▶️केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रहीं थी। मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थी।

▶️भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर Organised way में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा।

▶️आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो... ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है।

▶️बूथ अपने आप में एक बहुत बड़ी इकाई है, हमें कभी बूथ की इकाई को छोटा नहीं समझना चाहिए। बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जहां जमीनी फीडबैक बहुत जरूरी होता है और जो बूथ के हमारे साथी हैं वो इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

▶️प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर कोई सफल नीति बनाता है तो मान लेना कि इसमें बूथ स्तर की जानकारी की बहुत बड़ी ताकत होती है। हम उनमें से नहीं है जो AC वाले कमरों में बैठ कर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते हैं। हम तो वो लोग हैं जो गांव-गांव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में... जनता के बीच खुद को खपाते हैं।

▶️भाजपा की बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होनी चाहिए, सेवा भाव से होनी चाहिए। बूथ के अंदर संघर्ष की जरुरत नहीं होती है, सेवा ही एक मात्र माध्यम होता है। कार्यकर्ता के दिल में और ज्यादा काम करने की भूख होना... ये बहुत बड़ी ताकत है। भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा। इसके लिए छोटे छोटे प्रयास भी बहुत बड़ा असर दिखा सकते हैं जैसे- हमारा गांव कैसे हरा-भरा हो, सोलर को कैसे बढ़ाएं...सोलर एनर्जी की कैसे आदत डालें।

▶️हमारा लक्ष्य किसी लाभार्थी को एक योजना का लाभ देना नहीं है, हमारा लक्ष्य saturation का है...शत-प्रतिशत कवरेज का है। हर सुविधा का लाभ... जिस भी सुविधा का उसको अधिकार है,उस सुविधा का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। जिसको घर मिल गया है तो देखिए कि क्या उसको मुद्रा योजना का लाभ मिल सकता है या नहीं, क्या उसके पास आयुष्मान कार्ड है या नहीं। ये सब भाजपा का बूथ कार्यकर्ता अगर दायित्व समझ कर करता है तो सरकार की योजनाओं का सही लाभ, सही लोगों को, सही समय पर मिल सकता है।

▶️कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है। उन्होंने जो रास्ता चुना है उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का। 

▶️गरीब को गरीब और वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है। तुष्टिकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है। ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है।

▶️एक तरफ इस तरह वे लोग हैं जो तुष्टिकरण कर अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ हम भाजपा के लोग हैं...हमारे संस्कार अलग हैं, संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता दल से पहले देश की है। हम मानते हैं कि जब देश का भला होगा तो सबका भला होगा। भाजपा ने यह तय किया है कि हमें तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है। देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण है।

▶️हम उनमें से नहीं हैं जो AC वाले कमरों में बैठ कर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते हैं। हम तो वो लोग हैं जो गांव-गांव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में... जनता के बीच खुद को खपाते हैं। भाजपा की बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होनी चाहिए, सेवा भाव से होनी चाहिए। बूथ के अंदर संघर्ष की जरुरत नहीं होती है, सेवा ही एक मात्र माध्यम होता है।

▶️आप (कार्यकर्ता) सिर्फ बीजेपी ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो... ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है... मैं भी बड़ा उत्सुक हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com