Rajexpress Breaking: मध्यप्रदेश कांग्रेस के 104 उम्मीदवारों की सूची तैयार, अगस्त के अंतिम दिन हो सकती है जारी
हाइलाइट्स :
104 उम्मीदवारों में जबलपुर और ग्वालियर के नाम अधिक शामिल।
31 अगस्त से पहले भी आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची।
शेष 126 सीटों पर भी नाम तय होने की प्रक्रिया जारी, पैनल तैयार।
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 104 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। उनके नाम की सूची 31 अगस्त तक जारी हो सकती है। कांग्रेस ने पहली सूची में ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किये हैं, जिन पर बहुत अधिक विवाद नहीं हैं। हालांकि, सूची जारी होने से पहले ही कांग्रेस ने सम्बंधित उम्मीदवारों को तैयारी करने का इशारा कर दिया है। शेष 126 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश 39 और छत्तीसगढ़ 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर सबको चौंका दिया था इसके बाद से ही कांग्रेस पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित करने का दबाव बड़ गया। कांग्रेस ने सबसे पहले उम्मीदवारों के नाम तय करने पर एक्सरसाइज की और 104 नामों को फाइनल कर लिया गया। इन सभी नामों पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लग चुकी है। अब सिर्फ इन उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी होने की औपचारिकता शेष रह गई है। यह सूची बीते सप्ताह जारी हो जानी चाहिए थी लेकिन कांग्रेस के रणनीतिकारों ने इसे 31 अगस्त तक जारी करने की सलाह दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस सलाह को मानते हुए 31 अगस्त तक सूची जारी करने का तय किया है।
ग्वालियर-जबलपुर के अधिकांश नाम :
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार 104 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची में अधिकांश नाम ग्वालियर और जबलपुर से शामिल हैं। इस सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जिनकी उम्मीद संभवतः किसी को न हो।
कुछ को एक साल पहले ही किया था इशारा :
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी लगभग एक साल पहले से ही शुरु कर दी थी, उन्होंने कुछ सीटों पर उम्मीदवार पहले ही तय कर लिए थे और इन उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की तैयारी का इशारा अब से एक साल पहले ही कर दिया गया था। इस तरह के उम्मीदवारों में अधिकांश युवा हैं और राजनीति में उनका प्रवेश हो रहा है।
31 अगस्त का इंतजार क्यों :
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता नाम हटाने और जोड़ने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। इस तारीख तक सभी टिकट के दावेदारों को मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का दायित्व कांग्रेस ने सौंपा हैं। जिसका लाभ कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों को मिलेगा। कांग्रेस इस कार्य को प्रभावित नहीं करना चाहती यही वजह है कि, 104 उम्मीदवारों के नामों की सूची 31 अगस्त तक रोकी जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।