भोपाल के एक अस्पताल में गिरी लिफ्ट, हादसे में कई लोग घायल
हाइलाइट्स
प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ हादसा
अस्पताल में लिफ्ट गिरने से कई लोग घायल
घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से लगातार ही हादसे की खबर सुनने को मिल रही है। अब हादसे का एक और मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। भोपाल के एक अस्पताल में लिफ्ट गिर गई है। लिफ्ट गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं।
भोपाल के अस्पताल में गिरी लिफ्ट :
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल (Bhopal) के एक अस्पताल में लिफ्ट गिरने से 5 लोग घायल हो गए। हॉस्पिटल स्टाफ ने घायलों को आनन-फानन में रेस्क्यू कर इलाज शुरू किया, हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना को लेकर स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर आते वक्त हुआ हादसा :
ये घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लालघाटी एरिया स्थित केयरवेल अस्पताल की है जहां थर्ड फ्लोर से मरीज के परिजन ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए लिफ्ट में सवार हुए थे, तभी लिफ्ट गिर गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
अस्पताल के संचालक ने बताया-
इस मामले में अस्पताल के संचालक ने बताया कि, लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा लोग सवार होने के कारण वह स्लिप हो गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें गंभीर चोट नहीं आई हैं सभी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
बताते चलें कि, इससे पहले भी राजधानी से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, भोपाल के कोलार इलाके में में स्थित दानिश कुंज के पास बनी विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से लिफ्ट गिर गई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- हादसा! भोपाल में चौथी मंजिल से अचानक धड़-धड़ाते गिरी लिफ्ट, फैली दहशत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।