छिंदवाड़ा : विशेष दल बनाकर युद्ध स्तर पर करें स्वच्छता के कार्य: नकुलनाथ

बढ़ते डेंगू, मलेरिया रोग पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र, शहर के साथ ग्रामीण स्तर पर भी डीटीटी पाउडर का निरन्तर छिड़काव कराया जाए तथा फॉगिंग मशीन निरन्तर चालू रखें, ताकि मच्छरों की संख्या कम हो।
छिंदवाड़ा : सांसद नकुलनाथ एवं एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स।
छिंदवाड़ा : सांसद नकुलनाथ एवं एनसीसी अधिकारी और कैडेट्स। रवि सोलंकी
Published on
Updated on
2 min read

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश। जिले के संवेदनशील सांसद नकुलनाथ जी ने नगर सहित सम्पूर्ण जिले में तेजी से बढ़ते डेंगू व मलेरिया रोग तथा इस गम्भीर बीमारी से हुई कुछ असामयिक मौतों पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए इन बीमारियों पर युद्ध स्तर पर नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर श्री सुमन को एक पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं।

15 सितम्बर को अपने दिल्ली कार्यालय चाणक्यपुरी से प्रेषित पत्र में सांसद नकुलनाथ ने जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए अपने सुझावों में कहा कि जिले के नगर निगम व समस्त नगर पालिका तथा नगर परिषद क्षेत्रों में विशेष दल बनाकर स्वच्छता के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएं। इसके अलावा शहर के साथ ग्रामीण स्तर पर भी डीटीटी पाउडर का निरन्तर छिड़काव कराया जाए तथा फॉगिंग मशीन निरन्तर चालू रखवाये, ताकि मच्छरों की संख्या कम करने में सहायता मिल सके। नकुलनाथ ने अपने सुझावों में आगे कहा कि पानी भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जमा पानी की निकासी कर उचित व्यवस्था एवं मच्छर के लार्वा नष्ट करने की ऐसी स्थानों पर त्वरित कार्रवाई करवाएं।

सांसद नकुलनाथ ने जिला कलेक्टर को यह भी सुझाव दिए कि वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगवाकर लोगों को मच्छर न पनपने की प्रक्रिया से अवगत कराएं एवं मलेरिया व डेंगू से बचने के उपायों की भी जानकारी दें। इसके अलावा हर प्रभावित क्षेत्र में लार्वा खोजने की प्रक्रिया जारी रखें, ताकी लार्वा पाए जाने वाली जगह को चिन्हित कर हम वहां संक्रमण रोकने की विशेष व्यवस्था कर सकें। सांसद नकुलनाथ ने जिला से अपने सुझावों में यह भी अपेक्षा की है कि बीमारियों के प्रभाव को जानने के लिए अधिक से अधिक जांचों की संख्या बढ़ाने एवं नागरिकों के संक्रमित पाए जाने पर तत्काल समुचित उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराएं। नकुलनाथ द्वारा जिला कलेक्टर को यह महत्वपूर्ण पत्र का प्रेषित करना उनकी चिंता को दर्शाता है।

एनसीसी कैडेट्स ने चलाया जागरूकता अभियान :

जिला पंचायत, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में बुधवार प्रात: 10 बजे से छोटा तालाब स्थित श्रेयांश गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटी साहू की गरिमामयी उपस्थिति में नगर के डेंगू प्रभावित एवं संभावित कॉलोनियों में गहन जागरूकता, लार्वा सर्वेक्षण, एवं सावधानी पर एन सी सी कैडेट्स के दल को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

लार्वा को मच्छर बनने से पूर्व समाप्त कर देने से डेंगू श्रृंखला को तोड़ने के उद्द्येश्य से आज शासकीय स्वशासी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा एवं देनिएल्सन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक बड़े जागरूकता अभियान को छिंदवाड़ा नगर में क्रियान्वित किया गया। 24 एम पी बटालियन एनसीसी के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में सीनियर अंडर, अंडर ऑफिसर, कॉर्पोरल, सार्जेंट, सहित कैडेट्स की भूमिका की सराहना जिला प्रशासन द्वारा की गई।

इस अवसर पर शासकीय पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा एवं डेनिएल्सन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा के प्रचार्य एवं एनसीसी अधिकारियो ने एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए समाजसेवा से जुड़े अभियानों को भविष्य में और अधिक निरंतरता एवं गति देने का आश्वासन दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com