कमलनाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
कमलनाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्रSyed Dabeer Hussain - RE

कमलनाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र, की ये मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश : लता मंगेशकर के जन्मस्थान को राजकीय संग्रहालय के रूप में स्थापित किए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों मध्यप्रदेश के कई नेताओं के बयान और पत्रबाजी की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, इस बीच अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये मांग की है।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र :

लता मंगेशकर के जन्मस्थान को राजकीय संग्रहालय के रूप में स्थापित किए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर भारत रत्न लता मंगेशकर के इंदौर स्थित जन्म स्थान को राजकीय संग्रहालय के रूप में स्थापित करने। वहीं, संग्रहालय में लता मंगेशकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़ी यादों को संजो कर रखने की मांग की। कमलनाथ ने राज्य सरकार से राजकीय संग्रहालय की स्थापना के लिए शीघ्र निर्णय करने का आग्रह किया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट- कमलनाथ जी का पत्र : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के जन्मस्थान को राजकीय संग्रहालय के रूप में स्थापित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। "आभार कमलनाथ जी"

इंदौर के 25 सिख मोहल्ला में हुआ था लता मंगेशकर का जन्म :

भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के सिख मोहल्ला में हुआ था। इसीलिए उनका यहां से गहरा लगाव भी था। वे समय-समय पर इंदौरवासियों से यहां का हाल-चाल लेती रहती थीं।

बताते चलें कि, 6 फरवरी 2022 को 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर का निधन हो गया था। लता मंगेशकर की मौत के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इंदौर में स्व. लता मंगेशकर जी के नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जिसमें लता जी ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा। इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मदिन पर हर वर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com