वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने याद कर साझा किया यह संदेश
मध्य प्रदेश: 18 जून को रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि को देश बलिदान दिवस के रूप में उन्हें याद करता है। साल 1957 में आज के ही दिन रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थीं। अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की स्वर्णिम अध्याय हैं। उन्होंने न सिर्फ अपने अदम्य साहस व शौर्य से विदेशी शासन को नतमस्तक किया बल्कि राष्ट्र व संस्कृति की रक्षा के ऐसे प्रतिमान स्थापित किए जो असंख्य भारतीयों में प्रेरणा बनकर प्रवाहित होने लगा।
रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन: CM
ऐसे में मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें याद कर नमन किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- "बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी नायिका वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन। आपके शौर्य, पराक्रम और साहस की कहानियां सर्वदा देश के युवाओं को मातृभूमि की सेवा एवं गौरव की रक्षा के लिए मर-मिटने की प्रेरणा देती रहेंगी"
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। आपके शौर्य एवं साहस की कहानी आज भी देश के बच्चे-बच्चे को मुँह जुबानी याद है।
CM शिवराज
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- "बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।" नारी शक्ति की प्रेरणा पुंज एवं शौर्य की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती की आन-बान-शान के लिए आपका बलिदान चिर काल तक देश को प्रेरित करता रहेगा।
आजादी के महान संघर्ष को अपने योगदान से एक नई शक्ति प्रदान करने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आपके साहस, पराक्रम और शौर्य को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
मंत्री सारंग
कमल पटेल और वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :
कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा- बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी। मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाली अप्रतिम शौर्य की प्रतिमूर्ति झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! वही वीडी शर्मा ने कहा कि, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली महान वीरांगना, साहस एवं शौर्य की प्रतिमूर्ति रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण नमन।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।