देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.जाकिर हुसैन की जयंती पर सीएम शिवराज सहित नेताओ ने किया याद
मध्यप्रदेश। आज देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.जाकिर हुसैन की जयंती हैं। पूर्व राष्ट्रपति हुसैन का जन्म 8 फरवरी 1897 को हैदराबाद में हुआ था। इन्होने न केवल भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाई बल्कि स्वतंत्रता के उपरांत भारत के निर्माण में भी बखूबी योगदान दिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज के साथ अन्य नेताओ ने ट्वीट कर उनके देश के विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए नमन किया।
बता दें, भारत को स्वतंत्रता दिलाने एवं स्वतंत्रता उपरांत एक सशक्त भारत की बुनियाद रखने में कई महापुरुषों का योगदान है। इन महापुरुषों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का नाम अग्रणी पंक्ति में शुमार हैं। इन्होंने ही देश के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में शामिल जामिया मिलिया इस्लामिया की बुनियाद रखी थी।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉ.जाकिर हुसैन की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा-पूर्वक नमन करते हुए ट्वीट किया हैं। ट्वीट में शिवराज ने लिखा - "प्रख्यात शिक्षाविद, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ.जाकिर हुसैन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश के विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में आपका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा": CM
प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने ट्वीट कर किया याद :
पूर्व राष्ट्रपति की जयंती के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया हैं। ट्वीट कर उन्होंने लिखा- "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाशास्त्री, भारत रत्न से सम्मानित डॉ. जाकिर हुसैन जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन देश के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में हुसैन जी का अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा"
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया ट्वीट :
भारत रत्न से सम्मानित, प्रख्यात शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी डॉ.जाकिर हुसैन की जयंती पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर लिखा- "स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. जाकिर हुसैन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।