Happy Krishna Janmashtami 2022: सीएम समेत नेताओं ने सभी को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
Happy Krishna Janmashtami 2022: आज कृष्ण जन्मोत्सव है। हर साल भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जा रही है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान श्री कृष्ण से यही प्रार्थना कि वे अपने भक्तों पर कृपा बनाये रखें। हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि और आनंद की वर्षा हो, सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण हो! जय श्री कृष्ण!
सभी देश व प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण आप सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और नई उमंग लाएं, यही मेरी प्रार्थना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- समस्त देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान कृष्ण आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें, यही कामना करता हूं।
सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ,भगवान श्रीकृष्ण की असीम कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।
वीडी शर्मा
कमलनाथ का संदेश:
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- देश एवं प्रदेश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान कृष्ण आप सभी के जीवन में सुख, शांति और खुशहाली दें। आप सभी का जीवन मंगलमय हो।
पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- नंद घर आनंद भयो - जय हो नन्द लाल की। हाथी, घोड़ा,पालकी - जय कन्हैया लाल की॥ सभी देशवासियों को भगवान श्री #कृष्ण_जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप सभी पर बनी रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।