शाजापुर कलेक्टर किशोर को एक ड्राइवर भाई की 'औकात' दिखाने पर उनके पद हटाया जाना अच्छी बात है: उमंग सिंघार
हाइलाइट्स :
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ
उमंग सिंघार ने शाजापुर कलेक्टर को हटाने के फैसले का किया स्वागत
किशोर कान्याल को एक ड्राइवर भाई की 'औकात' दिखाने पर उनके पद हटाया जाना अच्छी बात
भोपाल, मध्यप्रदेश। "ट्रक चालकों की हड़ताल के दौरान एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को उनके पद से हटाया जाना अच्छी बात है! लोकतंत्र में जनता से उसकी औकात पूछने का अधिकार नौकरशाहों को नहीं है! जनता सर्वोपरि थी, सर्वोपरि है और हमेशा रहेगी" ये बात आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बयान देते हुए कही है।
औकात’ के मामले में सीएम यादव के साथ खड़ी कांग्रेस:
‘औकात’ के मामले में सीएम मोहन यादव के साथ खड़ी कांग्रेस हुई, बुधवार को उन्होंने शाजापुर कलेक्टर पर एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया था, जिसके बाद कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सीएम मोहन यादव की तारीफ की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शाजापुर कलेक्टर को हटाने के मुख्यमंत्री यादव के कदम का समर्थन किया है।
साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर लिखा- शाजापुर कलेक्टर को 'औकात' पूछने की सजा दी जाना सही फैसला है। शिवराज-राज के बेलगाम कलेक्टरों को एक-एक करके निपटाया जाना गलत भी नहीं है! गुना कलेक्टर को बस हादसे की सजा मिली तो शाजापुर कलेक्टर को भरी मीटिंग में अपनी ताकत दिखाने की! गंदगी के खिलाफ स्वच्छता अभियान तो चलना ही चाहिए!
दो दिन पहले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वे एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा में बात करते सुनाई दे रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद कल सुबह मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके कुछ देर बाद ही नरसिंहपुर जिले की कलेक्टर रहीं ऋजु बाफना की शाजापुर कलेक्टर के तौर पर नियुक्ति के आदेश जारी हो गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।