ब्योहारी : आदिवासियों की भूमि पर भू-माफिया का कब्जा

ब्योहारी, मध्य प्रदेश : नगर व आसपास की सरकारी नजूल तथा आदिवासियों के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमियों पर राजस्व अधिकारियों से मिली भगत कर भू-माफिया कब्जाने में लगा हुआ है।
आदिवासियों की भूमि पर भू-माफिया का कब्जा
आदिवासियों की भूमि पर भू-माफिया का कब्जासांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

ब्योहारी, मध्य प्रदेश। नगर व आसपास की सरकारी नजूल तथा आदिवासियों के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमियों पर राजस्व अधिकारियों से मिली भगत कर भू-माफिया कब्जाने में लगा हुआ है। यहां की लाइम लोकेशन वाली बेशकीमती सरकारी जमीनों को स्थानीय भू-माफिया विभागीय जिम्मेदारों से सांठगांठ व राजस्व रिकार्ड में छेड़छाड़ कर प्रमुख जगहों शासकीय खटखरिहा तालाब, धर्मशाला, पुरानी जंगल चौकी, न्यूबरौधा की सैकड़ों एकड सरकारी भूमि सहित भू-माफिया शहडोल रोड पर बनविहार ढाबा के सामने की बेसकीमती जमीन पर रसूखदार कब्जा कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां सदियों से वनक्षेत्र से लगा जगंल था, सड़क किनारे चार छह घर ही आदिवासियों के बने थे, लेकिन अचानक यहां के कुछ रसूखदार और दबंग किस्म के भू-माफिया जिम्मेदारों का मुंह बन्द कर हड़पने में लगा हुआ है।

माफियाओं को पहुंचा रहे लाभ :

सूत्रों की मानें तो भू-माफिया के इशारे पर चलने वाले जिम्मेदार अधिकारी राजस्व रिकार्ड में दर्ज बेशकीमती सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द कर माफिया को लाभ पहुंचाने में लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर की जिन भूमियों को पहले लोग शासकीय समझते थे वो अचानक निजी कैसे हो गई। इस बात से लोग परेशान है। उक्त भूमि के कुछ भाग को लोग आदिवासियों के नाम होने की बात कह प्रभावशालियों के द्वारा भोलेभाले कोल जाति के लोगों को बरगला कर थोड़ी-बहुत रकम दे, अवैधानिक तरीके से उनकी जमीनों को हड़पने की नीयत से इस समय आनन-फानन रात-दिन लेबर और मशीन से पक्की बाउंड्री का निर्माण करा रहे हैं।

इनका कहना है :

आपने जानकारी दी है, तो जाँच कराऊंगा और सरकारी भूमियों की खरीदी-बिक्री करने वाले दोषियों पर सख्त कार्यवाही भी करुंगा।

सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर, शहडोल

सोमवार को मौका जांच करूंगा, अगर कुछ गलत हो रहा है तो निश्चित रूप से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाकर कार्यवाही कराऊंगा।

अमित मिश्रा, तहसीलदार, ब्योहारी

इस सम्बंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, आप आफिस आकर रिकार्ड देख लें, खसरा नम्बर मुझे याद नहीं है।

तरुण शर्मा, हल्का पटवारी, ब्योहारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com