लाड़ली लक्ष्मी उत्सव आज, मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे सीएम शिवराज
Ladli Laxmi Utsav: प्रदेश में आज मंगलवार को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर होगा, जिसमें कई जिलों की लाडली लक्ष्मी बेटियां भाग लेंगी, ऐसे में मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे।
आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में "लाडली लक्ष्मी उत्सव" के अंतर्गत बेटियों का सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 12 बजे से शूरू होगा। उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली लाड़ली बेटियों और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव' में बेटियों को प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सीएम प्रदेश की 13 लाख 30 हजार बेटियों के खाते में 366 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री आज राज्य, जिला, नगर व पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का सम्मान एवं संवाद करेंगे।
लाड़ली लक्ष्मियों के खाते में प्रोत्साहन राशि अंतरित होगी: CM
इसके पहले सीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव' मेरी बेटियों के जीवन में उजाला लाने का एक नया आयाम सिद्ध हो। हम सब बेटियों के मुख पर मुस्कान लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, यह संकल्प लें, 2 मई, 2023 को "मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना" के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मियों के खाते में प्रोत्साहन राशि अंतरित होगी।
हमारे प्रदेश में बेटियां लाड़ली हैं, लक्ष्मी हैं, इनके जीवन का हर दिन उत्सव हो, खुशियों से भरा हो, सफलता के पथ पर आगे बढ़ती रहें, यही शुभेच्छा। आइये, बेटियों की खुशी में शामिल होते हैं, लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज
जिलों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मनेगा 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव'
बता दें, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी दिवस को उत्सव के रूप में राज्य, जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 02 मई को आयोजित किया जाना है, जिलों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 'लाड़ली लक्ष्मी उत्सव' मनेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।