Ladli Laxmi Utsav
Ladli Laxmi UtsavSocial Media

"लाड़ली लक्ष्मी योजना" ने मेरी लाखों बेटियों की जिंदगी बदलने का काम किया: CM शिवराज

Ladli Laxmi Utsav: आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
Published on

Ladli Laxmi Utsav: आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" के अंतर्गत बेटियों का सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक, महापौर समेत अनेक गणमान्‍य जन मौजूद हैं।

भोपाल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव:

मेरी लाड़ली बेटियों, मैं बहुत खुश हूँ, आज लाड़ली लक्ष्मी योजना को सोलह साल पूरे हो गये हैं, इस योजना ने मेरी लाखों बेटियों की जिंदगी बदलने का काम किया है।

सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा-

"लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" में सीएम शिवराज ने कहा- लाड़ली लक्ष्मी योजना आज 16 साल की हो गई है। पहले बेटा बेटी में भेदभाव किया जाता था, बेटी को बोझ माना जाता था। बेटी पैदा होने पर परिवार का चेहरा उतर जाता था। इसलिए 16 साल पहले मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मध्यप्रदेश में 44 लाख से अधिक 'लाड़ली लक्ष्मी' हैं।

  • आज हम ये फैसला कर रहे हैं मेडिकल कॉलेज, चयनित इंजीनियरिंग कॉलेज तथा लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की फीस भाजपा सरकार भरवाएगी।

  • लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत जैसा कार्यक्रम आज भोपाल में हुआ है, वैसे ही कार्यक्रम प्रदेशभर में 9 मई से लेकर 15 मई तक आयोजित किये जाएंगे।

  • मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्रा मुस्कान भूरिया, खो-खो खिलाड़ी छात्रा भव्या समेत अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को सम्मानित किया।

हमने चुनाव में बहन-बेटियों के लिए 50 % सीटें आरक्षित कर दीं: CM शिवराज

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमने चुनाव में बहन-बेटियों के लिए 50 % सीटें आरक्षित कर दीं। अब बेटियां चुनाव जीतकर गांवों और शहरों की सरकार चला रही हैं। पुलिस की भर्ती में भी बेटियों को 30 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें शासकीय सेवा में आने का अवसर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com