Ladli Behna Yojana
Ladli Behna YojanaPriyanka Yadav-RE

Ladli Behna Yojana: 10 सितंबर को ग्वालियर से लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे सीएम

Ladli Behna Yojana: आने वाली है लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त...10 सितंबर को ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर की बहनों के खाते में धनराशि का अंतरण करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स-

  • 10 सितंबर को आने वाली है लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त

  • लाड़ली बहनों के खातों में मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरित की जाएगी

  • सीएम ग्वालियर से बहनों के खाते में योजना के 1000-1000 रुपए खातों में भेजेंगे

Ladli Behna Yojana: आने वाली है लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त...लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है कि ग्वालियर में 10 सितंबर को होने जा रहे राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर की बहनों के खाते में धनराशि का अंतरण करेंगे।

कल ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि महिलाओं के खाते में डालेंगे सीएम:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल पात्र महिलाओं के खाते में ‘लाड़ली बहना योजना’की राशि डालेंगे। इसके पहले ने एक्स किया कि 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार वे ग्वालियर से महिलाओं के खाते में पैसा डालेंगे।

महिलाओं की जिंदगी में खुशी लाना उनकी जिंदगी का लक्ष्य है: CM

CM शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की जिंदगी में खुशी लाना उनकी जिंदगी का लक्ष्य है। महिलाएं सुखी हों, उनका मंगल व कल्याण हो, जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश की बहनों को सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना की बड़ी सौगात दी, अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम ने भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में इस योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया था ऐसे में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। इससे न केवल मेरी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, अपितु उनका आत्मविश्वास और सम्मान भी बढ़ेगा।

CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com