सीएम ने की घोषणा
सीएम ने की घोषणा RE- Bhopal

Ladli Bahna Yojana: CM शिवराज ने योजना की दूसरी किस्त की जारी, कहा- तुम अबला नहीं सबला हो

Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज लाड़ली बहना योजना की हितग्राही को सुपर कॉरिडोर ग्राउंड, इंदौर से 1000 रुपए की दूसरी किस्त जारी की।
Published on

Second Installment of Ladli Bahna Yojana Released: तुम दुर्गा हो गायत्री हो सीता तुम अबला नहीं सबला हो। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से लाड़ली बहन योजना की दूसरी किस्त की एक हजार की राशि खातों में ट्रांसफर की। सीएम ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना भी मौजूद थी। इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर और मंत्री तुलसी सिलावट से सीएम शिवराज का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री ने जारी की लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई है। इस दौरान पंडाल में भगवान शिव के गीतों और जयघोष से गुंजायमान है। इस दौरान पूरा पंडाल शिवमय हो गया। सभी बहने साल साड़ी में पगड़ी लगाकर संगीत पर थिरक रही। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने 25 दिव्यांग महिलाओं को गाड़ियां भेंट की। और लाड़ली बहना सेना को मुख्यमंत्री ने शपथ दिलवाई।

CM Shivraj Road Show
CM Shivraj Road ShowRE- Bhopal

सीएम ने बहनों को दिलाई शपथ : 

शपथ ग्रहण करवाते हुए सीएम शिवराज ने बहनों को अपने साथ दोहराने के लिए कहा। सीएम शिवराज ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपनी क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करूंगी। इस काम में हर संभव प्रयास करूंगी। नशामुक्ति, पेड़ लगाने, जैसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सीएम ने शपथ दिलवाई। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने बहनों के सम्म्मान और कल्याण के लिए हम 7 क्रांति की घोषणा की।

सीएम शिवराज ने गिनाई भाजपा की क्रांति

  • बेटी को वरदान बनाने की क्रांति

  • बहनों को चुनाव में 50% आरक्षण की क्रांति

  • बेटियों को पुलिस भर्ती में 30% आरक्षण की क्रांति

  • बहनों को शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण की क्रांति

  • बहनों के लिए स्टांप शुल्क 1% करने की क्रांति

भ्रूण हत्या पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- उन्होंने कहा कि इसके लड़ने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना 40 लाख ऐसी लाड़ली लक्ष्मी हैं मध्यप्रदेश में यह पहली क्रांति। महिला को राजनीति में लाने के लिए क़ानून बना दिया कि, आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी। ये थी दूसरी क्रांति।

तीसरी क्रांति पुलिस और सरकारी नौकरी में हमने तय किया कि कम से कम 30 प्रतिशत बेटियों की भर्ती होगी। इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने चिंता जताई। लेकिन आज महिलायें वर्दी में ड्यूटी कर रहें हैं। 50 शिक्षक बेटी बनेगी। मकान दुकान खेत संपत्ति पुरुष के नाम पर खरीदते थे। हमने एक क्रांति शुरू की, कि अगर मेरी बहन- बेटी के नाम कोई सम्पति खरीदेगा तो रजिस्ट्री का शुल्क 1 परसेंट लगेगा। भाई के नाम खरीदने पर 3 परसेंट।

योजना की दूसरी किस्त 1209.62 करोड़ की राशि का अंतरण

इसके बाद सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना सम्मेलन में प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त 1209.62 करोड़ की राशि का अंतरण किया। लाड़ली बहनों ने आज सावन सोमवार के दिन अपने भैया "शिवराज" को 101 फीट लंबी राखी भेंट कर आभार जताया है। सीएम शिवराज ने कहा कि, जब तक मेरे शरीर में जान रहेगी, तब तक मैं आपकी सेवा करता रहूंगा। आगे सीएम ने बहनों को प्रणाम करते हुए कहा कि, लाड़ली लक्ष्‍मी, पीएम आवास, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति एवं लाड़ली बहना से लेकर कन्‍या विवाह तक, सभी योजनाओं को लागू करवाने का काम "लाड़ली बहना सेना" करवाएगी।

मेरी बहनें अब स्वावलंबी हो सकेंगी : सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हर महीने 10 हज़ार रुपए महिलाओं की आमदनी का लक्ष्य है।सारे दारु के आहाते बंद कर दिए जायेंगे। लाड़ली बहना योजना सामाजिक क्रांति है जिन्होंने बहनों के लिए कुछ नहीं किया अब वो घड़ियाली आंसू बहा रहें हैं। कांग्रेस पैसा खा जाती थी तुम्हारा भाई पैसा देता है। सीएम ने कहा- लाड़ली बहना योजना इसलिए कि छोटी-छोटी जरुरत के लिए परेशान होते थे। अब महिलाएँ स्वावलंबी हो सकेंगी। साल में एक बार देने से काम नहीं चलेगा इसलिए अब हर महीने 1000 रुपए महीना दिया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम की सीएम शिवराज की अहम घोषणाएं

  • 26 जुलाई को बोर्ड परीक्षा में 70 परसेंट से ज्यादा नबर से पास होने वाले भांजा भांजी को लैपटॉप दिया जाएगा।

  • कक्षा 12 वी में पहले स्थान से पास होने पर स्कूटी दी जाएगी। और दूसरे गांव में जाकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार रुपए।

  • 21 साल तक की महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना का इसके लिए 25 जुलाई से आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com