क्षितिज, प्रार्थना व मान्या ने नवोदय का नाम किया रोशन

अमरकंटक/अनूपपुर : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार को हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये। क्षितिज, प्रार्थना व मान्या ने नवोदय का नाम किया रोशन।
क्षितिज, प्रार्थना व मान्या ने नवोदय का नाम किया रौशन
क्षितिज, प्रार्थना व मान्या ने नवोदय का नाम किया रौशनShrisitaram Patel
Published on
Updated on
2 min read

अमरकंटक/अनूपपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार को हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये, घोषित शिक्षा परिणामों में जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन सहित अपने परिजनों का नाम रोशन करने का काम किया है। हर विषयों में इस बार विद्यार्थियों ने अपने गुरूजनों की मेहनत को अपने हुनर के माध्यम से सामने लाने में कोई कसर नही छोड़ी, आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने इसका श्रेय प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही अपने परिजनों और सहपाठियों को भी दिया है, जिनके बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

इन्होंने रचा इतिहास :

घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में विद्यालय के विज्ञान संकाय में राज गुप्ता ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रभात देवांगन ने 91.6 प्रतिशत प्राप्त कर के द्वतीय स्थान तथा आदित्य नामदेव एवं प्रिंस टोप्पो ने 89.6 प्रतिशत प्राप्त कर के तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के टॉपर रहे कॉमर्स संकाय के क्षितिज सोनी ने 96.8 प्रतिशत प्राप्त करके इतिहास रच दिया द्वितीय स्थान प्रार्थना श्रीवास्तव 94.6 जबकि तृतीय स्थान मान्या शर्मा ने 93.4 प्रतिशत प्राप्त किया।

हर संकाय में अव्वल नवोदय :

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में सभी विषयों का औसत आश्चर्यजनक रहा फिजिक्स विषय में 75.97 केमिस्ट्री विषय में 91 बायोलॉजी विषय में 81, गणित विषय में 84 प्रतिशत, हिंदी में 79 अंग्रेजी में 73 कंप्यूटर विज्ञान में 86 बिजनेस स्टडीज में 81 अकाउंटेसी में 69 तथा इकोनॉमिक्स विषय में 85 रहा। प्राचार्य सुश्री कविता सिंह ने समस्त विषय शिक्षकों के साथ ही केमेस्ट्री की शिक्षिका श्रीमती दुर्गेश चंद्रा पटेल, कंम्प्यूटर साइंस के शिक्षक निशांत दुबे, गणित के शिक्षक डीएस सेंगर, बाॅयोंलाॅजी के शिक्षक डाॅ एके शुक्ला तथा बिजनेश स्टडी के शिक्षक कृष्ण कुमार के साथ ही विद्यालय के कर्मठ स्टाफ को हार्दिक बधाइयां देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com