कांग्रेस नेता KK Mishra ने लगाया बालाघाट में निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप, अनुपम राजन से किए ये सवाल
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता केके मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया
केके मिश्रा ने बालाघाट में निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया
MP के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से केके मिश्रा ने किए ये सवाल
Balaghat Postal Ballot Controversy: मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता केके मिश्रा (KK Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। केके मिश्रा ने बालाघाट में निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है और मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से किए ये सवाल...
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन जी, हालांकि कलेक्टर बालाघाट के साथ अब आपसे भी निर्वाचन प्रक्रियाओं में हुई किसी भी धांधली,अपनाए गए नियम विरुद्ध संपन्न कृत्य पर कुछ सवाल पूछना हमारा ही अपमान साबित हो रहा है, फिर भी क्या कुछ साहस (यदि हो तो) के साथ आप यह बता सकते हैं की।
(1) बालाघाट में डाक मतपत्र ट्रेजरी के स्थान पर तहसील दफ्तर में मात्र 1+4 के सुरक्षागार्डों की मौजूदगी में कैसे, किसके लिखित आदेश से रखे गए।
(2) यदि आपके अनुसार यह अति सुरक्षित क्षेत्र है,तो यहां भीतर के फोटो/वीडियो सार्वजनिक क्यों और कैसे हो रहे हैं।
केके मिश्रा ने कहा कि, बेहतर तो अब यही होगा कि अब आयोग का भोपाल स्थित प्रदेश मुख्यालय भी आप बालाघाट में BJP प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन जी के आवास गृह में ही स्थानांतरित कर लीजिए, यह प्रदेश, आयोग का इतना निकम्मापन संभवत: पहली बार देख रहा है,आखिरकार आप इतने...क्यों और किसलिए हैं?
बता दें, बालाघाट में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका को लेकर कांग्रेस पहले ही सवाल खड़े कर रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि, क्या किसी प्रत्याशी के चुनाव में उसी के गनमैन की चुनाव में मत पत्रों के एकत्रीकरण की प्रक्रिया में ड्यूटी लगाई जा सकती है जी, हां इतनी हिम्मत पूरे विश्व में सिर्फ और सिर्फ बालाघाट के कलेक्टर-एसपी ही कर सकते हैं..!!
BJP प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के सुरक्षाकर्मी राजौल सिंह इस दायित्व का निर्वहन करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं!
कलेक्टर साहब,यदि आप इतना सब कुछ कर सकने की हिम्मत रखते हैं,बीजेपी के इतने बड़े दलाल के रूप में आप सामने आ ही चुके हैं,तो अब जाते - जाते गौरी शंकर जी को मतगणना के पूर्व ही विजयी भी घोषित करते जाइए?
आपने इतने पाप सामने आ गए हैं कि आपको जो भी दंड मिलेगा, वह बहुत ही कम होगा?
मुझे पूरा यकीन है कि इस तरह के कई राष्ट्रद्रोही कलेक्टरों की तैनाती मप्र से आज बिदा हो रहे मुख्य सचिव ने कई जिलों में की है,जो भाजपा के पक्ष में प्रत्यक्ष दलाली कर रहे हैं!
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।