Khargone News
Khargone NewsSocial Media

Khargone News: सीएम की यात्रा के दौरान कथित तौर पर काले झंडे दिखाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिहा

खरगोन, मध्यप्रदेश। एमपी के खरगोन जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान कथित तौर पर काले झंडे दिखाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को आज रिहा कर दिया गया।
Published on

हाइलाइट्स:

  • काले झंडे दिखाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिहा

  • कल मुख्‍यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले 5 युवकों को भेजा जेल

  • रिहाई की मांग को लेकर करणी सेना ने थाना घेरा था

खरगोन, मध्यप्रदेश। एमपी के खरगोन जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की यात्रा के दौरान कथित तौर पर काले झंडे दिखाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक संगठन के पांच कार्यकर्ताओं को एक दिन बाद आज रिहा कर दिया गया।

जिला प्रशासन का कहना

खरगोन जिला प्रशासन का कहना है कि पुलिस ने कल मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर एक संगठन से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया था। ये मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान विघ्न पैदा करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों को छोड़ने की मांग की थी

इस बीच संबंधित संगठन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों को छोड़ने की मांग की थी। वहीं अनुविभागीय दंडाधिकारी की अदालत के आदेश के बाद आज सुबह पांच संबंधित कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।

दूसरी ओर आज सुबह खरगोन पहुंचे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन ने कहा कि संगठन की मांगों के संबंध में जनवरी में प्रदेश की राजधानी में जनवरी माह में प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने उस वक्त मांगें मानने की बात कही थी, लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ है। इसका विरोध संगठन कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com