हमारी योजनाओं के हितग्राही ही हमारे ब्रांड एम्बेसेडर, जो चुनाव जिताएगा : वीडी शर्मा
खंडवा, मध्यप्रदेश। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के हितग्राही ही भाजपा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। वे ही चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे।
श्री शर्मा ने रविवार को यहां भाजपा महापौर प्रत्याशी अमृता यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इसके पूर्व वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान श्री शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है। हमारी योजनाएं के हितग्राही ही हमारे ब्रांड एंबेसडर है। कांग्रेस नेता इसे कहां-कहां तक रोकेंगे। हम मजबूत संगठन के बल पर सभी जगह जीतेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2003 के पहले बंटाधार नंबर वन दिग्विजय सिंह थे, पंद्रह महीने के बंटाधार टू कमलनाथ बने। असत्य, छल कपट की राजनीति मध्यप्रदेश जानता है। भाजपा के संगठन से कमलनाथ भी घबराते हैं, समय समय पर कहते रहते है कि संगठन चैलेंज है। संगठन की ताकत बूथ-बूथ पर, हमने तो प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ तो कह चुके है कि वे नगर-पालिका, नगर निगम, पंचायत अपने एजेंडे में नहीं रखते हैं। जब उनका कुछ लेना-देना नहीं है, नगर निगम से, पंचायतों से तो क्यों 'फॉर्मेलिटी' पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश में जनता, भाजपा के साथ खड़ी है और हम ऐतिहासिक बहुमत से इस चुनाव में भी इतिहास बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आये, चाहे पीके आएं, कोई भी आये भाजपा की मध्यप्रदेश में संगठनात्मक ताकत इतनी मजबूत है, हमारा नेतृत्व इतना मजबूत है, एक-एक हमारा हितग्राही जो प्रधानमंत्री आवास योजना हो या उज्ज्वला योजना हो या संबल योजना हो, लाड़ली लक्ष्मी हो या कन्यादान योजना, हमारी तीर्थ दर्शन योजना, पता नहीं कितनी योजनाएं है, इनके हितग्राही हमारे ब्रांड एम्बेसेडर हैं। कमलनाथ किस किस को रोकेंगे। ये ब्रांड एम्बेसेडर आज चुनाव के मैदान में उतरे और उनके दम पर हम चुनाव जीतेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।