Khandwa News: कावड़ यात्रा के दौरान पथराव- पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले कावड़ यात्रा में पथराव
कावड़ यात्रा में अचानक हुए पथराव होने से मचा हड़कंप
पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा
Khandwa News: प्रदेश के खंडवा जिले से खबर मिली है कि, कहारवाड़ी क्षेत्र में कावड़ यात्रा में अचानक हुए पथराव होने से हड़कंप मच गया। ऐसे में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया।
कांवड़ यात्रा में पथराव
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मस्जिद के पास से गुजर रही कांवड़ यात्रा पर पथराव कर दिया गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया, ऐसे में पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया और उन्हें वहां से खदेड़ा।
पथराव होने पर मची भगदड़
शहर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को ‘जय हिंदू राष्ट्र महादेवगढ़ कावड़ यात्रा’ निकाली गई, ओमकारेश्वर से खंडवा पहुंची कांवड़ यात्रा का नगर भ्रमण दौरान जगह-जगह फूलों से भव्य स्वागत किया गया, ऐसे में चौकी के सामने कांवड़ यात्रा पर अचानक कहीं से पत्थर बरसाना शुरू हो गए। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग तितर-बितर हाेने लगे।
डीएम का कहना-
बता दें, करीब पांच मिनट तक असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। उपद्रवियों ने एक बाइक में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही तहसीलदार के वाहन का कांच भी तोड़ दिया। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बवाल के बीच खंडवा डीएम खुद मोर्चे पर उतर आए हैं, वह लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे है डीएम का कहना है कि बवाल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।