कोरोना संक्रमण शहर में फैलने से पहले प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से खाचरोद शहर के रावत पथ पर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर में हड़कंप मचा हुआ है, प्रशासन द्वारा बनाई जा रही व्यवस्था।
कोरोना संक्रमण शहर में फैलने से पहले प्रशासन उठाए सख्त कदम
कोरोना संक्रमण शहर में फैलने से पहले प्रशासन उठाए सख्त कदमGaurav Kapoor
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से खाचरोद शहर के रावत पथ पर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर में हड़कंप मचा हुआ है किराना दुकानें खुली हैं, आवाजाही चालू है जगह जगह खतरा मंडरा रहा है ऐसा लग रहा है कि कोरोना का खतरा शहर में है ही नहीं। लोगों में न तो प्रशासन का डर है न ही प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है।

बता दें कि, कोरोना पॉजिटिव शब्बीर भाई को इलाज के लिये रात्रि में ही उज्जैन आर डी गार्डी मेडिकल भेज दिया गया है, लेकिन शब्बीर भाई की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई खुलासे भी हो रहे हैं बताया जा रहा हैं कि इनके द्वारा क्षेत्र में रमजान पर्व के दौरान रोजाना शाम को क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों में समोसे भी बेचे गए हैं आशंका है कि कई क्षेत्र के लोग संपर्क में भी आए हैं।

इस सम्बन्ध में, नगरवासियों का कहना है कि प्रशासन सख्ती अपनाकर सभी व्यवसाय को बंद कर अतिआवश्यक सामान की होम डिलेवरी की व्यवस्था लागू करें साथ ही फलफ्रूट व्यवसाय को तत्काल प्रतिबंधित कर लाकडाउन का सख्ती से पालन करवाए। खाचरोद को कोरोना से बचाने के लिये स्थानीय प्रशासन के सराहनीय प्रयास रहे हैं लेकिन अंत समय मे हुई छोटी सी चूक भी शहर को नुकसान पहुँचा सकती है आम लोगों द्वारा राज एक्सप्रेस के माध्यम से आवाज उठाई जा रही है।

आम लोगों ने चर्चा में बताया कि मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लाकडाउन में देखी गई है मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध है, कि जब तक क्षेत्र के लोगों की जांच न हो तब तक पूरे एरिया को पुराना थाने से सील करे, प्रशासन रात्रि को बनाई गई व्यवस्था से आम जनता ही नहीं प्रशासनिक कर्मचाारी अधिकारी भी संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं जो बोल नहीं सकते लेकिन दबी जुबान से मीडिया को बहुत कुछ कह गए जिनका मानना है, कि पुराना थाने से सेे कंटेन्मेंट ज़ोन बनाकर पूरे एरिये को सील कर क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहियेे यदि कोरोना संक्रमण क्षेत्र से निकलकर शहर में फैलेगा तो ये पूरे शहर को ले डूबेगा कठोर निर्णय लेकर कड़वे घूट पीकर शहर को संक्रमित होने से समय रहते बचाया जा सकता है, क्षेत्र में टेंट लगाकर कंटेन्मेंट ज़ोन बनाकर व्यवस्था से लोग आसानी से आ जा रहे हैं जिस पर किसी की कोई रोक टोक नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com