कटनी, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिले जहां महामारी कोरोना वायरस से प्रभावित होते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। जिसमें एक अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों के लिए शुरू हुए टीकाकरण में आज पूर्व राज्यमंत्री और वर्तमान विधायक संजय पाठक ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है।
पूर्व राज्यमंत्री पाठक ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
इस संबंध में, पूर्व राज्यमंत्री संजय पाठक ने आज शुक्रवार को कटनी के कोविड टीकाकरण केन्द्र में COVID-19 की वैक्सीन की प्रथम खुराक लगवाई। जिसमें अपील करते हुए कहा कि, कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के आह्वान पर आज मैंने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है। टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही अपनी वैक्सीन लगवाएं।
प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहूलाल ने भी लगवाई वैक्सीन
इस संंबंध में बताते चलें कि, आज शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल साहू ने भी वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन की पहली डो़ज लगाई है। जिसमें अपील करते हुए कहा कि, आइये वैक्सीन लगवायें और प्रदेश को #COVID19 मुक्त बनायें। आपको बताते चलें कि, कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।