करणी सेना का भोपाल में प्रदर्शन, पुलिस ने रोकी यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में
हाइलाइट्स :
यात्रा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली जा रही है।
इस यात्रा में शामिल होने के दूर-दूर से आए थे लोग।
यह यात्रा अनुराग प्रताप सिंह राघव के नेतृत्व में निकाली जा रही है।
भोपाल, मध्यप्रदेश। रविवार को राजधानी भोपाल में करणी सेना ने स्वराज स्वाभिमान केसरिया यात्रा निकाली। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। पुलिस द्वारा यात्रा को रोकने का प्रयास भी किया गया। यह यात्रा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
डीपीएस स्कूल के पास पुलिस ने रोका:
करणी सेना इस यात्रा को स्वराज स्वाभिमान केसरिया नाम दिया है। जब यह यात्रा डीपीएस स्कूल के पास पहुंची तो पुलिस बल द्वारा इसे रोकने का प्रयास भी किया गया। यह यात्रा अनुराग प्रताप सिंह राघव के नेतृत्व में निकाली जा रही है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे।
ये हैं करणी सेना की 10 सूत्रीय मांगे:
एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने हेतु कड़े कानून का गठन एवं जांच के पश्चात ही गिरफ्तारी होना चाहिए।
क्षत्रिय समाज के इतिहास से हो रही छेड़छाड़ के खिलाफ इतिहास संरक्षण कमेटी बने, ऐतिहासिक तथ्यों के खिलाफ छेड़छाड़ करने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज हो, ऐसा कानून बने।
फिल्मों और टीवी सीरियल के माध्यम से क्षत्रिय इतिहास को साजिश के तहत तोड़ने मरोड़ने के खिलाफ ऐतिहासिक फिल्मों हेतु सेंसर बोर्ड के अलावा इतिहासकारों की कमेटी के गठन हेतु केंद्र सरकार को सिफारिश की जाए।
सृष्टि की पालक गौ माता व गौवंश की संरक्षण हेतु गौशाला निर्माण एवं गौशाला अनुदान की राशि दो-गुनी की जाए।
भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में 15% जनसंख्या वाले राजपूत समाज को 50-50 टिकट देने की घोषणा करें।
EWS आरक्षण में राजस्थान की तर्ज पर प्रमाण पत्र बनने में आय स्त्रोतों में तुरंत सरलीकरण लागू हो, साथ ही मध्य प्रदेश सरकार, केंद्र को समान सरलीकरण की सिफारिश करें। ताकि सवर्ण समाज के करीब तबके को नौकरी व शिक्षा में अधिक अवसर प्राप्त हो।
पंचायत राज चुनावों में EWS आरक्षण लागू हो, गरीब सवर्णों की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी बढ़े।
राजस्थान में गुर्जरों के देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर राजपूत समाज के लिए 200 करोड़ के बजट के साथ महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन हो, जिससे गरीब राजपूतों के लिए छात्रावास, उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति व लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
त्याग, बलिदान, शौर्य और पराक्रमी क्षत्रिय वीर योध्दाओं को आज की पीढ़ी से रूबरू करबाने हेतु पैनोरमा निर्माण हेतु प्राधिकरण का बड़े बजट के साथ गठन हो।
युग पुरुष लोकेंद्र सिंह कालवी साहब की प्रतिमा भोपाल या इंदौर में स्थापित की जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।