Karni Sena Indore : इंदौर - उज्जैन हाईवे को करणी सेना ने किया जाम, सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया
हाइलाइट्स :
करणी सेना ने अपराधियों को एनकाउंटर या फांसी देने की मांग की।
करणी सेना का ऐलान मध्यप्रदेश के हर जिले में हाईवे जाम करेगी।
अनुराग सिंह ने कहा 72 घंटे सरकार के 73वां घंटा राजपूत समाज का।
इंदौर। करणी सेना के कार्यकर्ता इंदौर के लवकुश चौराहे पर गुरुवार को बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। बीते दिनों राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर करणी सेना ने इंदौर - उज्जैन हाईवे को जाम कर दिया। करणी सेना ने सरकार को कार्रवाई करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
करणी सेना के अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह ने राघव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हम हमारी लड़ाई जारी रखेंगे। मध्यप्रदेश के हर जिले में आप इस आंदोलन का रूप देखेंगे। हम राजस्थान सरकार को स्पष्ट रूप से कह देना चाहते हैं, अगर अपराधियों को मारने में उनके हाथ कांप रहे हैं तो वो अपराधियों को हमारे हवाले कर दें हमारे हाथ नहीं कापेंगे। अगर 72 घंटे में करणी सेना की इस बात को नहीं माना गया तो मध्यप्रदेश में जितने भी हाईवे हैं उनको पूर्ण रूप से जाम करेंगे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी विगत 1.5 सालों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे। इस मामले में कांग्रेस नेताओं, अधिकारियों ने सुरक्षा प्रदान नहीं कि उन सब के ऊपर 302 का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए। करणी सेना एकमात्र ऐसा सामाजिक संगठन है जो केवल राजपूतों के लिए नहीं खड़ा होता आप देखेंगे सर्व समाज के लिए करणी सेना मैदान में रही है।
उन्होंने 72 घंटे में मांग पूरी न होने पर कहा कि भाई मरा है हमारा। छीन के लेंगे 72 घंटे सरकार के और 73 वां घंटा राजपूत समाज का होगा। पुरे भारत देश में कोहराम मच जायेगा। हमें गोली के बदले गोली और मौत का बदला मौत से चाहिए। करणी सेना को अगर शस्त्रों से लड़ना होगा तो उससे भी लड़ेंगे। हमने चेतवानी नहीं जुबान दे दी है, अगर प्रशासन नहीं मरेगा तो हम घुस कर मरेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।