कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने NSUI का राष्ट्रीय प्रभारी बनाकर देश की युवा पीढ़ी के साथ किया छलावा: MP BJP
भोपाल। कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने अपनी छात्र इकाई एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रभारी बनाकर देश की युवा पीढ़ी के साथ छलावा व खिलवाड़ करने का काम किया है यह कहना है बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का। उन्होंने कहा कि, टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना, भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे देश विरोधी नारे और सेना के अधिकारियों को रेपिस्ट कहने वाले भारत देश से असम और नार्थ-ईस्ट को अलग करने का सपना देखने वाले उमर खालीद के प्रिय मित्र और कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने अपनी छात्र इकाई NSUI का राष्ट्रीय प्रभारी बनाकर देश की युवा पीढ़ी के साथ छलावा व खिलवाड़ करने का काम किया है।
ये वही कन्हैया कुमार हैं जो जेएनयू में रहकर छात्रों के अंदर जहर घोलने का काम करते थे। कांग्रेस हमेशा ऐसे लोगों का संरक्षण करती आई है और सहारा देती रही है, यही कांग्रेस का असली चरित्र और चेहरा है। कांग्रेस के इस निर्णय से निश्चित रूप से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हुई होगी।
जॉइन NSUI टुडे, लूटो इंडिया टुमारो नारे लगाने वाला NSUI का प्रभारी :
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि, कन्हैया कुमार को कांग्रेस कमेटी ने अपनी छात्र इकाई NSUI का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया है। कांग्रेस ने यह निर्णय किस मजबूरी में लिया है, आज पूरा देश यह जानता चाहता है। इस देश में कांग्रेस की एक पुरानी आदत रही या ये कहें कि मजबूरी रही है कि जो लोग देश विरोधी बात करते हैं, देश को बांटने की राजनीति करते हैं ऐसे लोगों को कांग्रेस सिर माथे पर बैठाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि वहीं कन्हैया कुमार जब जेएनयू में छात्र राजनीति करते समय नारा लगाते थे कि जॉइन NSUI टुडे, लूटो इंडिया टुमारो। आज उसी नारे को लगाने वाले NSUI के प्रभारी बनते हैं।
NSUI सिर्फ कांग्रेस के कागजों में ही सिमटकर रह गई :
प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने आगे कहा कि, यह इस बात का प्रमाण है कि NSUI कहने को जरूर कांग्रेस का छात्र संगठन है, परंतु उस छात्र संगठन में वैचारिक रूप से कोई पुष्ट छात्र नेता नहीं था, जिसे राष्ट्रीय प्रभारी बनाया जा सके। उसके लिए उन्हें कहीं न कहीं जेएनयू के कुख्यात सरगना को अपना नेता बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि NSUI की अगर हम बात करें तो मध्य प्रदेश में NSUI का संगठन जिला एवं प्रदेश स्तर पर धराशाही है। कहीं जिला इकाई भंग है तो कहीं प्रदेश टीम का अता-पता नहीं है। NSUI सिर्फ कांग्रेस के कागजों में ही सिमटकर रह गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।