विधायक कमलेश्वर 350 किलोमीटर बाइक चलाकर भोपाल पहुंचे
विधायक कमलेश्वर 350 किलोमीटर बाइक चलाकर भोपाल पहुंचे RE - Bhopal

MP Politics : सैलाना MLA कमलेश्वर ने ऑटो पर निकला विजय जुलूस, बाइक से 350 किलोमीटर का सफर कर भोपाल पहुंचे

Kamleshwar Dodiyar MLA Sailana Assembly : रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर 90.10 वोटिंग हुई थी, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा थी। यहां के लोगों ने कमलेश्वर डोडियार को अपना विधायक चुना है।
Published on

हाइलाइट्स

  • सैलाना विधानसभा सीट से गरीब का बेटा कमलेश्वर बना विधायक।

  • कांग्रेस के सिटिंग एमएलए को 4 हज़ार 618 वोटों से हराया।

  • यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रभावित होकर राजनीती में रखा कदम।

मध्यप्रदेश। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार के पास जुलुस निकालने के लिए कार नहीं थी तो उन्होंने ऑटो पर ही जीत का जुलूस निकला। वहीं बुधवार को बाइक से भोपाल भी पहुंच गए हैं।

ऑटो पर ही जीत का जुलूस निकला
ऑटो पर ही जीत का जुलूस निकलाRE - Bhopal

बुधवार को कमलेश्वर को कागजी संबंधी कार्यों को लेकर विद्यानसभा सचिवालय आना था। कमलेश्वर के पास कार बुक करने के पैसे नहीं थे तो वह बाइक से अपने साथी के साथ 350 किलोमीटर का सफर करके शाम को भोपाल पहुंचे।

कमलेश्वर की उम्र 33 साल :

रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर 90.10 वोटिंग हुई थी, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा थी। सैलाना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के लोगों ने कमलेश्वर डोडियार को अपना विधायक चुना है। कमलेश्वर की उम्र 33 साल है। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने 12 लाख रूपए का कर्ज लिया था।

कमलेश्वर डोडियार का पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं :

कमलेश्वर डोडियार का पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। कमलेश्वर ने बड़ी पार्टियों के दिग्गजों को हराया है। इसी कारण से सैलाना सहित पूरे प्रदेश भर में उनकी चर्चा हो रही है। कमलेश्वर डोडियार पिछले कई वर्षों से आदिवासियों के मुद्दे पर संघर्ष करते आ रहे हैं। रविवार को जब चुनाव के नतीजे आए थे, तब उनकी मां खेत में मजदूरी के लिए गई हुई थी। एक मजदूर परिवार का बेटा रतलाम की सैलाना सीट से अब विधायक बन चूका है।

4,618 वोटों से जीत :

भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार ने कांग्रेस के सिटिंग विधायक हर्ष विजय गेहलोत को 4,618 वोटों से हराया है। कमलेश्वर यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रभावित होकर राजनीती में आए हैं। कमलेश्वर की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है। वह अपने माता - पिता के साथ झोपड़ी में रहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com