कमलनाथ की प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी, कहा - छह दिन बचे हैं, जो करना है करो लेकिन आगे पांच साल गुजारने हैं
हाइलाइट्स :
कमलनाथ भाजपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप।
बुंदेलखंड पैकेज पर भी बोले कमलनाथ।
निवाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कमलनाथ ने किया प्रचार।
निवाड़ी, मध्यप्रदेश। मुझे सुनने को मिल रहा है कि पुलिस प्रशासन और अन्य लोग कैसे परेशान कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूँ छह दिन बचे हैं, जो करना है करो लेकिन आगे पांच साल गुजारने हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को यह चेतावनी पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निवाड़ी में आयोजित जनसभा के दौरान दी है।
ध्यान से सुन लें - आज के बाद कल और कल के बाद परसों भी आएगा :
कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनसभा में कहा कि, 'पृथ्वीपुर और निवाड़ी के प्रशासन को मैं कहना चाहता हूं कि, आप क्या कर रहे हैं मुझे सुनने को मिल रहा है। मुझे बताया गया है कि, पुलिस प्रशासन और अन्य लोग कैसे परेशान कर रहे हैं, ध्यान से सुन लें - आज के बाद कल और कल के बाद परसों भी आएगा। आप (लोग) और मैं तय करेंगे कि, उनसे कैसे निपटना है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा, छह दिन बचे हैं, जो करना है करो लेकिन आगे पांच साल गुजारने हैं।
8,000 करोड़ रुपये के बुंदेलखंड पैकेज का क्या हुआ :
कमलनाथ ने आगे कहा कि, बुंदेलखंड आने पर मुझे एक बात बहुत दुखती है, जब मैं कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री था तो हमने 8,000 करोड़ रुपये का बुंदेलखण्ड पैकेज बनाया था। हमने वह पैसा यहां भेजा लेकिन पैकेज के बजाय वह घोटाला बन गया। मैं आपसे पूछूंगा कि क्या आपमें से किसी को इस फंड से कोई फायदा हुआ...जनता को बीजेपी कार्यकर्ताओं से पूछना चाहिए कि 8,000 करोड़ रुपये का क्या हुआ?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।