हाइलाइट्स-
कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हुई तेज।
बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर कमलनाथ ने जारी किया बयान।
कमलनाथ ने कहा- आप इतना उत्साहित क्यों हो रहे है, कांग्रेस छोड़ी तो दूंगा सूचना।
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इतना हीं नहीं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने एक्स (ट्विटर) हैंडल से अपनी प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम भी हटा दिया है। इसी बीच कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, आप इतना उत्साहित क्यों हो रहे है, कांग्रेस छोड़ी तो दूंगा सूचना।
कमलनाथ ने जारी किया बयान:
बता दें कि, बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान सामने आया है। खुद कमलनाथ ने मीडिया से सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, "आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।"
कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने पर जीतू पटवारी का दावां, बोले- सब अफवाह
वहीं, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की कमलनाथ की अटकलों को अफवाह बताया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, "ये खबरें निराधार हैं। क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि, इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। जिनके नेतृत्व में 2 महीने पहले हमने चुनाव लड़ा। जिन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करता रहा, क्या वो कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।