कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय को बताया अपना परिवार
कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय को बताया अपना परिवारPriyanka Yadav - RE

कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय को बताया अपना परिवार, ट्वीट कर कहा- आज मैं पीड़ित परिवारों से जा रहा हूं मिलने

MP: कमल नाथ ने महू जाने का फ़ैसला किया है ट्वीट कर कहा कि, मैं आदिवासी साथियों के साथ अंतिम साँस तक खड़ा रहूँगा।
Published on

मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर के पास एक गांव में आदिवासी युवती की मृत्यु और उसके बाद कथित पुलिस गोलीचालन में एक युवक की मृत्यु का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने महू जाने का फ़ैसला किया है। कमल नाथ ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि वे ख़ुद पीड़िता परिवार से मिलने जाएंगे।

आखिरी सांस तक आदिवासी साथियों के साथ खड़ा रहूंगा: कमल नाथ

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, आदिवासी युवती की हत्या और उसका विरोध करने पर इंदौर ज़िले के महू में पुलिस की गोली से एक आदिवासी युवक की मृत्यु की घटना से मैं व्यथित हूँ। जिस तरह से शिवराज सरकार ने पीड़ितों के ऊपर ही मुक़दमे कर दिये हैं, वह निरंकुशता का चरम है। आदिवासी समुदाय मेरा परिवार है, मेरी पहचान है। आज अपने पीड़ित आदिवासी परिवारजनों से मिलने उनके बीच जा रहा हूँ। मैं आदिवासी साथियों के साथ अंतिम साँस तक खड़ा रहूँगा।

इससे पहले कमलनाथ ने बयान देते हुए शिवराज पर जमकर निशाना साधा था और ट्वीट कर लिखा- जिस लड़की की हत्या हुई उसके परिवार पर 307 की कार्यवाही शुरू करो, जो मर गया उसके ऊपर 307 की कार्यवाही करो। ये भारतीय जनता पार्टी का इंसाफ हैं ? शिवराज जी, आपने आदिवासियों का जीना मुश्किल कर दिया। आदिवासियों पर भरपूर वार, यही तो है शिवराज सरकार।

कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय को बताया अपना परिवार
महू कांड पर कमलनाथ बोले- आदिवासियों पर शिवराज ने की FIR, ये भारतीय जनता पार्टी का इंसाफ हैं?

दरअसल, पूरा मामला इंदौर से सटे महू का है जहां एक आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया था मामला शांत करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया था इस दौरान विवाद बिगड़ता देख पुलिस ने फायरिंग कर दी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद से ये मामला इतना गरमा कि सड़क से लेकर सदन तक इसे लेकर हल्ला मचा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com