CM शिवराज के बयान पर फिर भड़के कमलनाथ, कहा- उनकी भाषा उनके मन की स्थिति को दिखाती है

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज फिर कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा- शिवराज जी मेरे लिए अभद्र शब्दों का उपयोग कर रहे हैं।
CM के बयान पर फिर भड़के कमलनाथ
CM के बयान पर फिर भड़के कमलनाथSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीच जुबानी जंग अब पागल और सड़क छाप गुंडे जैसी भाषा पर आ गई है। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर छिड़ गया है। आज फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान देते हुए सीएम शिवराज पर तंज कसा है।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना :

इस मुद्दे को लेकर आज फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने टि्वटर हैंडल से वीडियो वायरल कर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा- शिवराज जी मेरे लिए अभद्र शब्दों का उपयोग कर रहे हैं उनकी भाषा उनके मन की स्थिति को दिखाती है।

मध्यप्रदेश का विकास मेरा जुनून है: कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- इस पर मैं तो केवल इतना कहना चाहता हूं कि -

- हाँ, शिवराज जी मैं जुनूनी हूँ मध्यप्रदेश को मॉडल राज्य बनाने के लिए,

- हाँ, मैं संकल्प का पक्का हूँ मेरे मध्यप्रदेश के किसानो और युवाओं के भविष्य के लिए,

- हाँ, मैं निश्चय का पक्का हूँ मेरी माताओं और बहनों को सुरक्षित और सम्मानित जीवन देने के लिए,

- हाँ, मैं मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाना चाहता हूँ।

मध्यप्रदेश का विकास मेरा जुनून है, मेरे हनुमान मेरे साथ हैं, उनके आशीर्वाद के साथ मैं आगे बढूंगा।

बता दें इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच में एमपी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी से देखने को मिल रहा है। कभी दोनों एक दूसरे से सवाल करते हैं तो कभी दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते हैं। बीते दिनों सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा था कि, कमलनाथ वोटों की भूख में पागल हो गए है। सीएम के इस बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया था और कहा था कि वे सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे है।

CM के बयान पर फिर भड़के कमलनाथ
कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज- अब कमलनाथ ने किया सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com