कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशानाSyed Dabeer Hussain - RE

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'MP में गौ माताओं की मौतें निरंतर जारी'

भोपाल, मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने कहा- बैरसिया में गौ माताओं की मौत के बाद सरकार ने गौशालाओं की समीक्षा, गौमाता के भरण पोषण के इंतज़ाम के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन उसके बाद भी गायों की मौत हो रही है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में गायों की लगातार मौत हो रही हैं, मध्यप्रदेश में गायों की मौत पर कांग्रेस ने सवालिया निशान छोड़े हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि MP में गौ माताओं की मौतें निरंतर जारी।

गौशाला में गायों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- "मध्यप्रदेश के भोपाल के बैरसिया में सैकड़ों गौ माताओं की मौत के बाद सरकार ने गौशालाओं की समीक्षा, गौमाता के भरण पोषण के इंतज़ाम के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में गौ माताओं की मौतें निरंतर जारी है"

आगे मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- इसके लिए हमने एक हजार गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था, गौ माता के चारे की राशि को बढ़ाया था लेकिन जब से प्रदेश में वापस से शिवराज सरकार आई है, भूख-प्यास से दम तोड़ती व उचित देखभाल के अभाव में गौ माताओं की मौतों की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। यह कैसी धर्म प्रेमी सरकार जो गौ माताओं को सुरक्षा देने में नाकारा साबित हुई है…शिवराज सरकार को प्रदेश में गौ माता के संरक्षण व संवर्धन के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाना चाहिए व ऐसी घटनाओं के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

कल कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने किया था ये ट्वीट

इस मामले को लेकर कल ही कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा था कि बैरसिया , छतरपुर , गुना , विदिशा के बाद अब इंदौर ज़िले के पेडमी की गौशाला की तस्वीर सामने आयी…सैकड़ों गायों के शव कंकाल बने, जानवर नोच रहे हैं। शिवराज सरकार में गौमाता की इस तरह की तस्वीरें रोज़ सामने आ रही हैं, ख़ुद को गौप्रेमी बताने वालों की यह है हकीकत।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com