मध्यप्रदेश में अवैध रेत उत्खनन का कार्य वापस जोरों पर: कमलनाथ
मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर अवैध रेत उत्खनन और यूरिया की कालाबाजारी को लेकर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा- ये क्या हो रहा है प्रदेश को ? पूरे प्रदेश में सरकार बदलते ही अवैध रेत उत्खनन का कार्य वापस ज़ोरों पर, प्रदेश की नदियों को छलनी करने का कार्य बेरोकटोक जारी है।
उन्होंने कहा- रेत माफ़ियाओ के हौसले बुलंदी पर। रोकने पर पुलिस अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं। अवैध वसूली के आरोप लगा रहे हैं। खुले आम धमका रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हमला कर रहे हैं। प्रदेश के श्योपुर, डबरा में रेत माफ़ियाओ द्वारा अधिकारियों पर हमले की घटनाएँ आयी सामने। सरकार मुक़दर्शक बनकर मौन, रेत माफ़ियाओं को खुली छूट, कोई कार्यवाही नहीं। आख़िर अवैध वसूली किसके हिस्से में जा रही है। रेत माफ़ियाओ को आख़िर किसका मिल रहा संरक्षण ?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश में शिवराज सरकार आते ही यूरिया की कालाबाज़ारी का खेल शुरू हैं। पूरे प्रदेश के कई जिलो में किसान परेशान। ख़रीफ़ की फसल के लिये यूरिया और डीएपी की भारी कमी। सहकारी समितियों से मिलने वाला यूरिया बाज़ार से ग़ायब ?
उन्होंने कहा कि यूरिया की जमकर कालाबाज़ारी हो रही है। मुँह माँगे दाम पर कालाबाज़ारी कर ज़रूरतमंद किसानों को बेचा जा रहा है यूरिया। सरकार किसानो की इस परेशानी से बेख़बर बनी हुई है। नाथ ने कहा- मैं सरकार से माँग करता हूँ कि ख़रीफ़ की फसल को देखते हुए तत्काल किसानों को यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जावे और इसकी कालाबाज़ारी पर तत्काल रोक लगाने के लिये कड़े कदम उठाये जाये। अन्यथा कांग्रेस इस मामले में प्रदेश व्यापी आंदोलन प्रारंभ करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।