आदिवासी समुदाय के साथ हुई घटनाओं पर कमलनाथ का बयान
आदिवासी समुदाय के साथ हुई घटनाओं पर कमलनाथ का बयान Raj Express

आदिवासी समुदाय के साथ हुई घटनाओं पर कमलनाथ ने MP सरकार को घेरा, कहा- आदिवासियों को सुरक्षा देने में नाकाम

Kesh Shilpi Jan-Samvaad Program: कमलनाथ ने पूछा कि, इन आदिवासी युवकों के साथ किए गए इस बेरहमीपूर्ण व्यवहार पर क्या शिवराज जी ने अब तक कोई कार्यवाही की है?
Published on

हाईलाइट्स

  • 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है लेकिन मध्यप्रदेश में आदिवासी समुदाय का उत्पीड़न हो रहा।

  • अनूपपुर के 15 आदिवासी युवकों के साथ गुजरात के राजकोट में की गई बर्बरता।

  • रीवा के हनुमना में दो आदिवासी बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार।

  • पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारवार्ता में सीएम शिवराज सरकार पर उठाएं सवाल।

Kesh Shilpi Jan-Samvaad Program: भोपाल। कल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है लेकिन मध्यप्रदेश में आदिवासी समुदाय का जिस कदर उत्पीड़न हो रहा है। ऐसे में हम दुनिया से कैसे कहें कि, हम आदिवासी दिवस मना रहे हैं। अनूपपुर के 15 आदिवासी युवकों के साथ गुजरात के राजकोट में की गई बर्बरता और रीवा के हनुमना में दो आदिवासी बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ने दिखा दिया है कि, मध्य प्रदेश शिवराज सरकार आदिवासी समुदाय को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।

कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश के अनूपपुर जिले के 15 आदिवासी युवकों को गुजरात के राजकोट में प्रताड़ित कर उन्हें यातनाएं दिए जाने का मामला सामने आया है। गुजरात से अनूपपुर पहुंचे इन आदिवासी युवकों ने बताया कि, राजकोट में जिस कंपनी में वे काम करते थे उस कंपनी के मालिक ने उनके ऊपर चोरी का इल्जाम लगाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। इन्हें बंधक बनाकर रखा गया। चार युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। आदिवासी युवकों पर दबाव बनाने के लिए कंपनी ने उनके आधार कार्ड और मोबाइल फोन जप्त कर लिए।

जहां आदिवासी को न्याय मिलना था, वहां जबरन उससे राजीनामा कराया: PCC चीफ कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि इन युवकों को कितनी बुरी तरह पीटा गया है। यह उन युवकों द्वारा वायरल किए गए वीडियो में देखा जा सकता है। यह भी जानकारी मिली है कि, गुजरात पुलिस ने आदिवासी युवकों को पीटने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय दबाव बनाकर दोनों पक्षों में राजीनामा करा दिया। जहां आदिवासी समुदाय को न्याय मिलना चाहिए था, वहां पुलिस पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल करके जबरन का राजीनामा कराया गया।

शिवराज जी अब तक कोई कार्यवाही की?

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जानना चाहता हूं कि, इन आदिवासी युवकों के साथ किए गए इस बेरहमीपूर्ण व्यवहार पर क्या उन्होंने अब तक कोई कार्यवाही की है? असल में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को इतना कमजोर कर दिया है कि हर किसी को लगता है कि वह मध्यप्रदेश के आदिवासी पर अत्याचार कर सकता है और उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। दूसरे राज्य में मध्य प्रदेश के आदिवासी नौजवानों पर हुई यह क्रूरता मध्यप्रदेश की आदिवासी अस्मिता पर हमला है।

रीवा के हनुमना में आदिवासी बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार

पीसीसी चीफ ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मैहर में एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी और अब रीवा के हनुमना में तो आदिवासी बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। यह पहला मामला नहीं है। पूरी दुनिया ने देखा कि सीधी में एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किया गया। उसके बाद अपने पाप धोने के लिए मुख्यमंत्री जी ने आदिवासी युवक के पांव धोने का नाटक किया। अगर यह नाटक नहीं था तो उसके बाद आदिवासी समुदाय पर अत्याचार में कमी आनी चाहिए थी लेकिन उसके बाद हमने देखा की सिंगरौली में भाजपा विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। सरकार मामले को रफा दफा करने की कोशिश करती नजर आ रही है।

Kesh Shilpi Jan-Samvaad Program
Kesh Shilpi Jan-Samvaad ProgramRE

आज तक नहीं मिला न्याय

नेमावर में आदिवासी बेटी और उसके पूरे परिवार को जिंदा जमीन में गाड़ दिया गया था। उस परिवार को भी आज तक न्याय नहीं मिला है। अपने 18 साल के कुशासन में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है और अभी स्थिति यह है कि, मध्यप्रदेश के आदिवासी वर्ग पर दूसरे प्रदेशों में भी जुल्म किया जा रहा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि वह आदिवासी विरोधी रवैया छोड़ें और आदिवासी समाज को उचित सम्मान दें।

आदिवासी समुदाय के साथ हुई घटनाओं पर कमलनाथ का बयान
MP कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ का एक दिवसीय केश शिल्पी परिवार जन संवाद आज, PCC चीफ कमलनाथ होंगे शामिल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com