जिस तरह से BJP सरकार आंदोलन को कुचलने पर आमादा है, वह चुनी हुई सरकारों का नहीं तानाशाही का तरीका है: कमलनाथ

Kamal Nath Statement: कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि, देश के किसान अपनी जायज माँगों के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं।
कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Priyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान

  • कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान

  • भाजपा पर निधाना साधते हुए कही ये बात

Kamal Nath Statement: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है, कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि, देश के किसान अपनी जायज माँगों के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते हैं। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन न सिर्फ हर नागरिक का अधिकार है बल्कि संविधान भी हमें इसकी इजाज़त देता है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा सरकार जिस तरह से आंदोलन को कुचलने पर आमादा है, वह चुनी हुई सरकारों का नहीं तानाशाही का तरीक़ा है। किसान सरकार से वे वादे पूरे करने की माँग कर रहे हैं, जो पिछले किसान आंदोलन के समय सरकार ने किए थे। मैं किसानों की जायज़ माँगों का समर्थन करता हूँ। किसानों के इस संघर्ष में पूरा भारत उनके साथ है।

वही, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा कि, बीजेपी का असली चेहरा देखो, देश के किसानों को देश में ही आने-जाने की इजाज़त नहीं, किसानों पर बुलेट, वाटर कैनन और आंसूगैस का कहर; पीएम मोदी जी, इसी अहंकार से 400 सीटें जीतोगे। इतना याद रखना ! देश का हर नागरिक पहले किसी न किसी रूप में किसान है, फिर कुछ और; इसलिये बीजेपी का अहंकार तो जनता कुचल ही देगी।

इससे पहले दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर के मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है और किसान आर्थिक गतिविधि पैदा करते हैं, किराने की दुकान गांव में चलती है जब किसान की जेब में पैसा होता है, किसानों के साथ लगातार यह अन्याय होता रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com