कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयानPriyanka Yadav-RE

केंद्र सरकार का आज पेश आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है : कमलनाथ

भोपाल, मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि जनता को आज पेश आमबजट से बेहद निराशा हुई है और यह बजट जनता के साथ छलावा साबित हुआ है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का आम बजट (Budget 2022) पेश किया है, बजट में युवाओं को रोजगार, गरीबों के लिए घर और नई ट्रेनों को लेकर कई अहम ऐलान किए गए। वहीं, बजट को लेकर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है, देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है, केंद्र के आम बजट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ​का बयान सामने आया है।

केंद्र के आम बजट को लेकर कमलनाथ का सामने आया ये बड़ा बयान :

केंद्र के आम बजट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान देते हुए कहा- केंद्र सरकार का आज पेश आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है। महज़ आंकड़ों की बाजीगरी से भरा व एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है। इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है। आमजन इनकम टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाने की मांग बड़े लंबे समय से कर रहे थे लेकिन कोई राहत…

7 वर्ष बाद बाद भी अगले 25 वर्ष के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं : कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि किसानों, युवाओं, महिलाओं, नौकरीपेशा वर्ग, मध्यम वर्ग किसी के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। यह बजट किसान विरोधी, युवा विरोधी, आमजन विरोधी है। जो थोड़ी बहुत घोषणाएं बजट में की गई हैं , वह भी आगामी पांच राज्यों के चुनावो को देखते हुए ही की गयी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- 7 वर्ष बाद बाद भी अगले 25 वर्ष के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। जनता को आज पेश आमबजट से बेहद निराशा हुई है और यह बजट जनता के साथ छलावा साबित हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com