MP में भाजपा काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कर रही है कोशिश: कमलनाथ
हाइलाइट्स:
चुनाव से पहले कमलनाथ लगातार बयान देकर शिवराज सरकार को घेर रहे
आज फिर कमलनाथ ने बयान देते हुए सीएम शिवराज पर तंज कसा
कमलनाथ बोले भाजपा काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही
MP Politics : चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) लगातार बयान देकर शिवराज सरकार को घेर रहे हैं आज फिर कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा पर तंज कसा है और ट्वीट कर ये बड़ी बात कही...
कमलनाथ का बयान
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था।
कमलनाथ बोले- इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी
बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा
बता दें, मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले बीजेपी पूर तरह से एक्टिव हो चुकी है। इस बार बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश पर खास नजर है, वे 3 सितंबर को सतना से बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे, बीजेपी की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कमलनाथ ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि इसे बीच में बंद करना पड़ा। कमलनाथ ने ये भी दावा किया है कि आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।