कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Raj Express

सीएम भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं करते, बल्कि हर एक्शन में भ्रष्टाचार करते हैं: कमलनाथ

कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- मध्य प्रदेश का 50% कमीशन राज हर रोज नए नजारे पेश कर रहा है। दिल्ली में बना नया मध्य प्रदेश भवन इसका ताजा उदाहरण है।
Published on
  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए सीएम पर तंज कसा

  • कमलनाथ बोले- MP का 50% कमीशन राज हर रोज नए नजारे पेश कर रहा

  • दिल्ली में बना नया मध्य प्रदेश भवन इसका ताजा उदाहरण है

Kamal Nath Statement: प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं, चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साध रहे है, आज फिर कमलनाथ ने बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसा है।

कमलनाथ का बयान:

MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं करते, बल्कि हर एक्शन में भ्रष्टाचार करते हैं। मध्य प्रदेश का 50% कमीशन राज हर रोज नए नजारे पेश कर रहा है। दिल्ली में बना नया मध्य प्रदेश भवन इसका ताजा उदाहरण है।

CM जी का एक ही मंत्र है: पैसा दो, काम लो: कमलनाथ

कमलनाथ बोले- मैंने जब दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन की आधारशिला रखी थी तो किसी भी प्रदेश का सबसे सुंदर भवन बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन शिवराज जी ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। सरकारी अधिकारी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। अभी तो सिर्फ कुछ मदों में भ्रष्टाचार सामने आया है, ईमानदारी से जांच होगी तो यह भ्रष्टाचार का स्मारक साबित होगा। इनका कोई काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं हो सकता। सचिवालय से लेकर देवालय तक और विद्यालय से लेकर चिकित्सालय तक शिवराज जी का एक ही मंत्र है: पैसा दो, काम लो।

कमलनाथ लगातार बयान देकर शिवराज सरकार को घेर रहे

एमपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे ही शिवराज सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। कमलनाथ लगातार बयान देकर शिवराज सरकार को घेर रहे हैं इससे पहले कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि, मप्र की पहचान प्रचार, चार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com