कमलनाथ को समझना चाहिए कि, सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
हाइलाइट्स :
27 सायबर कंसल्टेंट की नियुक्ति किये जाने की प्रक्रिया है विचाराधीन।
डिण्डौरी में नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण लिए अनुविभागीय अधिकारी बजाग का सृजन।
19 निरीक्षकों को ऑनरेरी उप-पुलिस अधीक्षक का पदनाम।
भोपाल, मध्यप्रदेश। कमलनाथ को समझना चाहिए कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता है-यह कहना है मध्यप्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का। नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकार की। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा के बाद सोमवार से पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ मिल रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, भोपाल व इन्दौर में कुल 27 सायबर कंसल्टेंट की नियुक्ति किये जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
डिण्डौरी में नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण लिए-
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, डिण्डौरी में नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने को लेकर एक नवीन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय बजाग का सृजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नक्सली संवेदनशील थाना बजाग, समनापुर एवं करंजिया को शामिल किया जा रहा है, जिसका मुख्यालय बजाग होगा।
भोपाल व इन्दौर में कुल 27 सायबर कंसल्टेंट की नियुक्ति:
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, मध्यप्रदेश के सायबर जोनल पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस कमिश्नरेट, भोपाल व इन्दौर में कुल 27 सायबर कंसल्टेंट की नियुक्ति किये जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है। यह सायबर कंसल्टेंट प्रदेश में घटित हो रहे सायबर अपराधों की विवेचना के दौरान पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही यह सायबर कंसल्टेंट, सायबर अपराधों की रोकथाम एवं सायबर सुरक्षा के संबंध में, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि नवीनतम तकनीक के आधार पर एवं ऑनलाइन सेवाओं के बढ़ते उपयोग तथा इस कारण होने वाले अपराधों पर प्रभावी लगाम लगाई जा सके।
19 निरीक्षकों को पुलिस महानिदेशक की अनुशंसा पर ऑनरेरी उप-पुलिस अधीक्षक का पदनाम-
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, मध्यप्रदेश में विशेष महत्व के पद पर कार्य कर रहे अधिकारी जो आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और जिनकी पदोन्नति नहीं हो पाई है, ऐसे 19 निरीक्षकों को पुलिस महानिदेशक की अनुशंसा पर राज्य शासन द्वारा ऑनरेरी उप-पुलिस अधीक्षक का पदनाम प्रदान किया जा रहा है। ऐसे अधिकारी उप-पुलिस अधीक्षक की यूनिफॉर्म धारण कर सकेंगे। अपनी सेवाकाल के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों को महत्व देते हुए पुलिस विभाग ऐसे अधिकारियों की सम्मानपूर्वक विदाई कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।