उज्जैन हत्याकांड पर बोले कमलनाथ- सीएम के गृहक्षेत्र में BJP नेता की हत्या होना MP के हालात बयान करते हैं

Ujjain Crime News: महाकाल की नगरी उज्जैन में डबल मर्डर कांड पर कमलनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं।
उज्जैन हत्याकांड पर बोले कमलनाथ
उज्जैन हत्याकांड पर बोले कमलनाथRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • महाकाल की नगरी उज्जैन में डबल मर्डर कांड

  • उज्जैन हत्याकांड पर कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना साधा

  • कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाए सवाल

Ujjain Crime News: प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में डबल मर्डर कांड, शहर में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की हत्या कर दी गई। जिसके बाद उज्जैन हत्याकांड पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल...

कमलनाथ ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि, उज्जैन में भाजपा नेता श्री रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि, , छिन्दवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं, मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूँगा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएँ और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्यप्रदेश को सबके लिये सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें।

यहां पढ़ें पूरी खबर:

उज्जैन में भाजपा नेता और पत्नी की हत्या: उज्जैन में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी के शव मकान में मिले। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में लूटपाट के बाद हत्या की बात कही है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

उज्जैन हत्याकांड पर बोले कमलनाथ
महाकाल की नगरी उज्जैन में भाजपा नेता और पत्नी की हत्या, लूट के बाद हत्या की आशंका

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com