हाइलाइट्स :
ASI की मौत पर कमलनाथ ने जताया दुःख
कमलनाथ बोले- एमपी में अपराधियों के बढ़ते हौसले से चिंतित हूं
"छिंदवाड़ा में डीजल भराकर भाग रहे वाहन को रोकने के दौरान एएसआई नरेश शर्मा को जीप से कुचलकर मारने की घटना से स्तब्ध हूँ, विचलित हूँ और अपराधियों के बढ़ते हौसले से चिंतित हूँ" ये बात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कही है।
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ASI की मौत पर संवेदना व्यक्त की
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ASI की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश की माटी के सच्चे सपूत जाँबाज़ एएसआई श्री नरेश शर्मा जी की शहादत को नमन करता हूँ और परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
बता दें, छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात एएसआई नरेश शर्मा पर कल एक बदमाश ने एसयूवी चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी थी। आरोपी एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए वहां से भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान एएसआई ने इसकी सूचना मिलने पर बैरियर लगा कर आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें गाड़ी से कुचल दिया। मामले में आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी तेज:
वहीं इस मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा सरकार से सवाल किया गया है कि राज्य में पुलिस अब इतनी असुरक्षित क्यों हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।