कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयानSocial Media

MP में घटित हो रही घटनाएं भी सरकार की आंखें नहीं खोल सकती, तो कौन सा अत्याचार देखकर उनकी आत्मा जागेगी: कमलनाथ

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश से हर दिन अमानवीय अत्याचार और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार और बीजेपी को घेर रही है। अब विदिशा और डबरा कांड पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है, कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए ये बात कही...

आज कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने ट्वीट में कहा कि, प्रदेश से हर दिन अमानवीय अत्याचार और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। विदिशा में कल एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उनकी बेटी ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली थी। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि एक बेटी छेड़छाड़ से दुखी होकर आत्महत्या कर लेती है और उसे न्याय नहीं मिलता। तंग आकर उसके पिता को भी आत्महत्या करनी पड़ती है। डबरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ अत्याचार का वीडियो सामने आया।

कमलनाथ बोले- अगर यह घटनाएं भी शिवराज सरकार की आंखें नहीं खोल सकती तो आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी।प्रदेश में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिलाओं, सभी के साथ अत्याचार के समाचार सामने आ रहे हैं। सरकार सिर्फ लीपापोती करने, पाखंड करने और अभिनय करने में व्यस्त हैं।हमें इन हालात को बदलना है और एक सुखी और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना है। जहां बेटियां सुरक्षित हों, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और सर्व समाज सुरक्षित हो।

इससे पहले कमलनाथ ने सीधी पेशाब कांड पर बयान देते हुए था कि, सीधी जिले में जो घटना हुई है उसने मध्यप्रदेश को पूरे देश में कलंकित किया है। ये घटना बताती है कि आदिवासी समाज जो मध्यप्रदेश में सबसे अधिक हैं उनके क्या हालात हैं, शिवराज सरकार के 18 साल बाद ये कानून व्यवस्था मध्यप्रदेश में है, ये न्याय है हमारे आदिवासी भाइयों के साथ। मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है, क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com