कमलनाथ का सीएम शिवराज से निवेदन
कमलनाथ का सीएम शिवराज से निवेदनPriyabka Yadav-RE

कमलनाथ का सीएम शिवराज से निवेदन- पटवारियों की मांगे ध्यान से सुनें और उनके साथ न्याय करें

भोपाल, मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्य प्रदेश के पटवारी राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • एमपी की राजधानी भोपाल में पटवारियों का बड़ा प्रदर्शन

  • पटवारी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे

  • कमलनाथ ने कहा- CM से निवेदन करता हूं कि वह पटवारियों की मांगे ध्यान से सुनें

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के एक के बाद एक बयान सामने आ रहे है, अब फिर कमलनाथ ने बयान देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन की है कि, पटवारियों की मांगे ध्यान से सुनें और उनके साथ न्याय करें।

कमलनाथ का बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्य प्रदेश के पटवारी राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। पटवारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन करते रहे हैं और अब 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि वह पटवारियों की मांगे ध्यान से सुनें।

भोपाल में पटवारियों का प्रदर्शन:

बता दें, चुनाव से पहले शिवराज सरकार चौतरफा विरोध झेल रही है। प्रदेश के डॉक्टर, नर्स, चयनित शिक्षक, किसान और बेरोजगार युवक सड़कों पर हैं। अब पटवारियों के भी राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को राजधानी भोपाल में पटवारियों का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। भोपाल में एकजुट हुए। हड़ताल पर गए पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। पटवारियों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और उग्र होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी प्रदेश के ज्यादातर सरकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे थे।

कमलनाथ का सीएम शिवराज से निवेदन
MP में सड़क पर उतरे कर्मचारी- पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com