भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश चुनावों में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अब घोषणा पत्र भी जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भोपाल नगर निगम चुनाव के मद्दनेजर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, संकल्प पत्र में कांग्रेस ने ये संकल्प गिनाए हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने ट्वीट कर लिखा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने भोपाल महापौर प्रत्याशी श्रीमती विभा पटेल के संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सर्वश्री सुरेश पचौरी, पीसी शर्मा, आरिफ़ मसूद एवं भोपाल कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष मौजूद रहे।
कमलनाथ का संबोधन :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने भोपाल महापौर प्रत्याशी विभा पटेल के संकल्प पत्र का विमोचन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- बीजेपी ने पुलिस प्रशासन और पैसे का उपयोग किया लेकिन फिर भी जनता ने उन्हें नकार दिया है और इसका साफ उदाहरण आप पंचायत चुनावों के नतीजों में देख सकते हैं। कमलनाथ ने कहा कि, विभा पटेल एक समाजसेवी हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजसेवा में ही बिताया है और जनता ऐसी समजसेवी को जरुर वोट देगी।
कांग्रेस की प्रत्याशी विभा पटेल ने कहा-
बता दें, इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने मेयर रोज़गार योजना, मेयर हेल्पलाइन, अवैध कॉलोनियों को वैध करना फ्री वाय फाय जैसी तमाम सुविधाएं शामिल की हैं। कांग्रेस की प्रत्याशी विभा पटेल ने इस घोषणापत्र पर बोलते हुए कहा- हम निचली बस्तियों में हो रहे जलभराव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, हम शहर को असली स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
शहर के लिए आधुनिक ट्रैफ़िक प्लान समेत और भी जो आम जनता की समस्या है उसे दूर करने की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस की प्रत्याशी विभा पटेल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।