अम्बेडकर नगर में कमलनाथ ने बाबा साहेब को नमन कर श्रद्धासुमन किए अर्पित
बाबा साहेब की 131वीं जयंती : आज संविधान निर्माता, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनकी जन्म स्थली अंबेडकर नगर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अम्बेडकर नगर पहुंचे, जहां कमलनाथ डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल हुए।
कमलनाथ डॉ. अम्बेडकर नगर में :
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली अम्बेडकर नगर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन किया, कहा- मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि हम बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के मार्ग व आदर्शो पर चलने का संकल्प लें व भारतीय संविधान की रक्षा और लोकतंत्र के सम्मान के लिये आगे आकर देश हित में अपना योगदान दे।
भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन..! बाबा साहेब ने पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों को मिटाने, छुआछूत व जातिवाद के खिलाफ संघर्ष करने और गरीबों, दलितों व शोषितों को अधिकार दिलाने में लगाया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस
डॉ. भीमराव अंबेडकर यानी डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन 14 अप्रैल को 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। हर साल 14 अप्रैल को भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से हमारे देश को एक ऐसा संविधान मिला जिसकी प्रस्तावना में ही देश की मजबूती का जंतर था। बाबासाहब ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, आत्मसम्मान एवं देश की एकता व अखंडता के विचारों पर आधारित देश निर्माण का खाका दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।