कमलनाथ (Kamal Nath) का बयान
कमलनाथ (Kamal Nath) का बयान Priyanka Yadav-RE

टीकमगढ़ में आम्बेडकर की प्रतिमा गायब होने के मुद्दे पर कमलनाथ ने दिया बयान, की ये मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा गायब होने और चबूतरा तोड़े जाने का मामला सामने आया है, इस मामले पर कमलनाथ ने बयान देते हुए कही ये बात।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा गायब होने और चबूतरा तोड़े जाने का मामला सामने आया है, टीकमगढ़ जिले के पलेरा में तिराहे पर लगी अंबेडकर प्रतिमा उठाकर चबूतरा तोड़ दिया। जिसके बाद राजनीति गरमा गई। इस मामले को लेकर कमलनाथ (Kamal Nath) का बयान सामने आया है।

कमलनाथ ने दिया बयान-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीकमगढ़ जिले में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा गायब होने के मुद्दे पर आज सरकार से मांग की कि, प्रतिमा का जल्द पता लगाकर उसे ससम्मान स्थापित करवाया जाए। कमलनाथ बोले- पिछले दिनों मध्यप्रदेश के सीहोर में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और अब टीकमगढ़ ज़िले के नगर पलेरा में बाबा साहेब की लगायी गयी प्रतिमा रातों- रात ग़ायब और रोटरी तक तोड़ दी गयी…? यह बाबा साहेब की विचारधारा को रोकने का प्रयास है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की सरकार से ये मांग

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा- "मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस मामले में तत्काल आवश्यक कदम उठाकर ,बाबा साहेब की प्रतिमा का पता लगाया जावे , इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जावे , लोगों को भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रतिमा ससम्मान स्थापित की जावे"

जानिए पूरी खबर

जिले के नगर परिषद पलेरा में अहिरवार समाज के लोगों ने शुक्रवार रात आनन-फानन में तिराहे पर प्रतिमा स्थापित की थी, लेकिन देर रात अज्ञात लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा सहित पूरा चबूतरा ही तोड़ दिया। जिसके चलते पलेरा में माहौल गर्म है। इस मामले को लेकर शनिवार दोपहर बड़ी संख्या में अहिरवार समाज के लोग इकट्ठा हुए थे, उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया था। वहीं, अहिरवार समाज के पक्ष में कांग्रेसी सड़क पर उतरे और प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com