ट्वीटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं कमलनाथ : शिवराज सिंह
ट्वीटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं कमलनाथ : शिवराज सिंहSocial Media

ट्वीटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं कमलनाथ : शिवराज सिंह

रैगांव, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को रैगांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कमलनाथ धरती पर कम रहते हैं, ट्वीटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं।
Published on

रैगांव, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं विकास के लिए घोषणा करता हूं, तो कमलनाथ (Kamal Nath) ट्वीट करते हैं, मामा बहुत घोषणा करता है। कमलनाथ जी, जो वीर होता है, वहीं घोषणा करता है और उसे पूरा करता है। मैंने कोठी को तहसील बनाने की घोषणा की, आज कोठी तहसील है। रैगांव में कॉलेज की घोषणा की, वहां कॉलेज खुला। मामा जो कहता है, उसे पूरा करता है। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ धरती पर कम रहते हैं, ट्वीटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं। यह बात मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को रैगांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।

मैं विकास के नारियल फोड़ता रहूंगा :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं, कि शिवराज सिंह चौहान जेब में नारियल लेकर चलता है। कमलनाथ जी जो विकास करेगा, वह नारियल फोड़ेगा। मैं अवंती बाई की प्रतिमा लगाऊंगा तो नारियल फोडूंगा, इस क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खोलूंगा, तो नारियल फोडूंगा, मेरा काम जनता की भलाई और विकास करना है। तुम गाली देते रहो मैं विकास के काम करता रहूंगा और नारियल फोड़ता रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस क्षेत्र का भला नहीं कर सकती। जब जनता ने इन्हें मौका दिया, तब यह विकास नहीं कर पाए तो अब क्या विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब जनता और महिलाओं को पीएम आवास चाहिए, उन्हें संबल योजना का लाभ चाहिए, उन्हें ट्वीटर वाला कमलनाथ नहीं चाहिए।

भाजपा ने हमेशा से विकास को अपना लक्ष्य बनाया : शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudatt Sharma) ने कहा कि प्रदेश में पिछले 16 वर्षों से चल रही भाजपा की इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाना है। प्रदेश में विकास की गंगा तो भाजपा ने ही बहाई है, कांग्रेस ने तो प्रदेश का बंटाढार किया है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से विकास को ही अपना लक्ष्य बनाया है और विकास के लिए ही राजनीति में आई है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात-दिन लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी हटाने का नारा तो कांग्रेस ने दिया था, लेकिन गरीबी हटाने का काम हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 123 काम तो ऐसे किए हैं, जिन्होंने प्रदेश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों, अल्पसंख्यकों सहित हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाया है।

कांग्रेस के जींस में ही घटियापन है :

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि एक तरफ देश-प्रदेश में भाजपा सरकार विकास का पर्याय बन रही हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस की घटिया मानसिकता भी सामने आ रही है। देश के जवान सीमा पर अपने प्राणो की आहूति दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और उसके कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को उनके परिजनों को सांत्वना देने की फुर्सत नहीं है। ये तो सर्जिकल स्टाइक का भी सबूत मांगते हैं। आतंकवादियों को जी कहकर बुलाते हैं, लेकिन शहीदों का अपमान करते हैं। कांग्रेस के तो जींस में ही घटियापन है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गरीब और गरीबी की चिंता नहीं की। कमलनाथ ने भाजपा सरकार की गरीब हित की योजनाएं भी बंद कर दी थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com