छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। एमपी के छिंदवाड़ा दौरे पर आए पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की, कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने बातचीत के दौरान कमलनाथ ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कही ये बड़ी बात।
कमलनाथ ने विस में हुई लोकतंत्र की हत्या की विस्तार से दी जानकारी :
मिली जानकारी के मुताबीक आज यानी गुरुवार को सुबह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) छिंदवाड़ा पहुंचे, छिंदवाड़ा पहुँचकर कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की एवं विधानसभा में हुई लोकतंत्र की हत्या की विस्तार से जानकारी दी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा-
लोकसभा चलाना, विधानसभा चलाना सरकार की जिम्मेदारी होती है, विपक्ष से चर्चा कर तालमेल बनाना यह सब होता है लेकिन इस बार सरकार की नियत पहले से ही पता चल गयी, जब इस बार विधानसभा का सत्र शुरू से ही 4 दिन का ही रखा। पहला दिन श्रद्धांजलि में, बचे सिर्फ़ 3 दिन, उसमें भी बाढ़ का मुद्दा, महंगाई का मुद्दा, किसानों की परेशानी, उनका दुःख-दर्द, खाद-यूरिया के संकट मुद्दा, बेरोजगारी का मुद्दा, कोविड का मुद्दा और उसमें अनुपूरक बजट भी पास कराना।इनकी नियति पहले से ही स्पष्ट थी, वह नहीं चाहते थे कि उनकी किसी भी बात का खुलासा हो, यह दबाने-छुपाने की राजनीति करना चाहते है, जिससे जनता को गुमराह किया जा सके।
भाजपा की भुट्टा पार्टी पर कमलनाथ का तंज :
कमलनाथ बोले- पहले दिन सदन में मैंने अपनी बात रखी कि आदिवासी दिवस का अवकाश क्यों बंद किया गया, आदिवासी सिर्फ़ सम्मान का भूखा है। आदिवासी दिवस के लिए हमारी सरकार ने अवकाश घोषित किया था, हमने हर ब्लॉक में इस दिवस को मनाने के लिए राशि दी थी ताकि आदिवासी परिवार यह दिवस धूमधाम से मना सके, दूसरे दिन हमने जनहित के कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव दिये थे, लेकिन कोई स्वीकार नहीं किया, हम क्या सजावट के लिए बैठे हैं।
वहीं, बुधवार रात को भुट्टा पार्टी में शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय की नजदीकियों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि- यह ऐसी सरकार है, जिसकी आंख बंद है, कान बंद है, यदि भाजपा भुट्टे पार्टी से एकजुट हो सकती है तो फिर तो उन्हें लड्डू पार्टी करना चाहिए, जिससे और ज्यादा एकजुट हो जाये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।