कमलनाथ ने बुलाई बैठक, पार्टी के हार के कारणों की विधानसभा वार समीक्षा...
हाइलाइट्स :
MP विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस ने बुलाई एक समीक्षा बैठक
ये बैठक कमलनाथ की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में होगी
बैठक में पार्टी के हार के कारणों की विधानसभावार समीक्षा
MP Congress Meeting: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद कांग्रेस (Congress) ने एक समीक्षा बैठक बुलाई है, ये बैठक मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कार्यलय में होगी।
कांग्रेस अपनी हार के बाद इस पर चर्चा करने के मूड में
बता दें, मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी हार के बाद इस पर चर्चा करने के मूड में है। जिसके बाद कमलनाथ ने एक समीक्षा बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पराजित प्रत्याशी भी शामिल होंगे। पीसीसी चीफ के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय, मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बैठक में प्रत्याशियों के साथ चर्चा कर हार की समीक्षा करेंगे।
बैठक में पार्टी के हार के कारणों की विधानसभावार समीक्षा की
इस बैठक में पार्टी के हार के कारणों की विधानसभावार समीक्षा की जाएगी। विधानसभा चुनाव में कहां चूक हुई, कहां मेहनत में कमी रह गई, कहां कसर बाकी रही, ऐसे तमाम सवालों के जवाब ढूंढने के लिए कांग्रेस बैठक करने जा रही है। माना जा रहा है कि इसी बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन सकती है।
MP विस चुनाव में हार झेलने के बाद कांग्रेस अपनी कमियों को तलाशने में जुटी
इस बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 66 सीटें ही मिल पाई। जबकि 2018 में कांग्रेस के 114 विधायक चुनकर आये थे। मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 में हार झेलने के बाद कांग्रेस अपनी कमियों को तलाशने में जुट गई है। वही, प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी हार-जीत के बाद बधाई देने का सिलसिला खत्म और आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसने का दौर जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।