पूर्व सीएम कमलनाथ और सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू
पूर्व सीएम कमलनाथ और सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डूSocial Media

मध्यप्रदेश उपचुनाव: प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष मे कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोला

मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए सांवेर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुड्डू के पक्ष में बोले- भाजपा सिर्फ कलाकारी की राजनीति करना जानती है।
Published on

मध्यप्रदेश। प्रदेश में आगामी 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत जारी है। जिसके चलते आज यानि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा- सरकार सिर्फ घोषणा करने और जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रदेश की जनता से और सांवेर की जनता ने पूछना चाहता हूं कि वह बताएं क्या हमारी सरकार ने माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़कर कोई पाप किया, क्या मिलावट के खिलाफ युद्ध छेड़कर कोई गलती की, क्या लोगो को शुद्ध दूध पिलाकर मैंने कोई गलती की, जो सौदेबाजी कर मेरी सरकार गिरा दी गई। उन्होंने कहा- सांवेर में नर्मदा लाने की शुरूआत हमारी सरकार ने की, उस पर काम हमने शुरू किया लेकिन यह लोग (भाजपा) सिर्फ घोषणा की राजनीति कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। यह सिर्फ घोषणा करते हैं, कलाकारी की राजनीति जानते हैं।

उन्होंने कहा- शिवराज सरकार अगले 6 महीने तक कई झूठी घोषणाएं करेंगे। मैं कभी घोषणा नही करता, मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए एक भी घोषणा नहीं की। इनको सड़क पर रोजगार को लेकर भटकता युवा दिखाई नहीं देता इनकी (भाजपा) की आंखे बंद हैं, इनको मदद के लिए चिल्लाता किसान नहीं दिखाई देता क्योंकि इनके कान बंद हैं, इनका तो सिर्फ मुंह चालू है। मुंह चलाने और सरकार चलाने में बड़ा अंतर है।

नाथ ने कहा- शिवराज सरकार ने मुझे कैसा प्रदेश सौंपा था। बेरोजगारी में नंबर वन, महिलाओं से अत्याचार में नंबर वन, किसानों की आत्महत्याओं में नंबर वन। हमारी सरकार को तो काम करने के लिए मात्र साढ़े 11 माह ही मिले थे, इसमें भी हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया। प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए हमने रात दिन काम किये। उन्होंने कहा- मैं दोहराना नही चाहता हमने किसानों की कर्जमाफी के लिए क्या किया, बिजली के सस्ते बिलों को लेकर हमने क्या किया।

पूर्व सीएम ने सांवेर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि आप कमलनाथ का भले साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना क्योंकि यह उपचुनाव नहीं है यह प्रदेश का भविष्य है। यह चुनाव आएंगे, चले जाएंगे यह बैनर, पोस्टर, झंडे लगे हैं निकल जाएंगे लेकिन प्रदेश की कैसी तस्वीर आप देखना चाहते हैं, यह आपको तय करना है। आपको भाजपा की 15 साल की सरकार और हमारी 15 माह की सरकार का आंकलन करना हैं। हमने सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को अपना उम्मीदवार बनाया है, क्योंकि यह वर्षो से आपके क्षेत्र की सेवा मर रहे हैं, समाजसेवक हैं। हम इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश का एक नया इतिहास बनायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com