आज भोपाल आएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अपने करीबी समर्थकों से करेंगे मुलाकात
हाइलाइट्स
आज शाम को सिंधिया ग्वालियर से भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे
भोपाल में सिंधिया अपने करीबी समर्थकों से मुलाकात करेंगे
सिंधिया करीब एक घंटा भोपाल में रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे
भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं, इस बीच लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे, यहां आकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने करीबी समर्थकों से मुलाकात करेंगे।
आज शाम को सिंधिया ग्वालियर से स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेंगे :
बता दें कि आज शाम को 6 बजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेंगे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने करीबी समर्थकों से मुलाकात करने के लिए भोपाल आ रहे हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आगमन पर उनके कट्टर समर्थक रवि यादव अपने मित्र मंडल के साथ लालघाटी चौराहे पर भव्य स्वागत करेंगे।
लालघाटी से जहांगीराबाद जाएंगे सिंधिया
भोपाल के लालघाटी से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जहांगीराबाद जाएंगे, सिंधिया समर्थक कृष्ण के निवास पर नवविवाहिता दंपत्ति को आशीर्वाद देने के लिए जहांगीराबाद जा रहे हैं। खबर मिली है कि करीब एक घंटा भोपाल में रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना होंगे, इंडिगो एयर की फ्लाइट से सिंधिया राजभोज एयर पोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
बताते चलें कि, कल ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झारसुगुडा में वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डे पर उड़ान उत्सव समारोह में हिस्सा लिया था। वहा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि "हमने अगले पांच वर्षों में इस संख्या को 220 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है जिसमें हेलीपैड और वाटर एयरोड्रोम शामिल होंगे। उड़ान योजना के आगमन के कारण एयरलाइनों, मार्गों की संख्या में भी पिछले कुछ वर्षों में काफी वृद्धि हुई है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।