भाजपा MP में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे: सिंधिया
हाइलाइट्स:
एमपी में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामने आया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- भाजपा MP में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, भाजपा MP में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
कल की मतगणना में भाजपा MP में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी: सिंधिया
आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का दावा किया है।सिंधिया ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, नड्डा के मार्गदर्शन और हमारे गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।